झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी पाकुड़ के नसीपुर में करेंगे जनसभा - राहुल गांधी पाकुड़ के नसीपुर में

Bharat Jodo Nyaya Yatra program in Pakur. झारखंड के पाकुड़ से होकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरेगी. इसकी पुष्टि हो गई है. वहीं राहुल गांधी के झारखंड के पाकुड़ में कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी तैयारियों में जुट गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-January-2024/jh-pak-01-alam-byte-10024_28012024123343_2801f_1706425423_776.jpg
Nyaya Yatra Program In Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 2:34 PM IST

पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते मंत्री आलमगीर आलम . .

पाकुड़: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के नसीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के राजग्राम के रास्ते राहुल गांधी झारखंड के पाकुड़ में प्रवेश करेंगे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे. इस बात की पुष्टि झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की है.

पाकुड़ के नसीपुर में राहुल गांधी करेंगे जनसभाः मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए नसीपुर पहुंचेंगे और यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड के पाकुड़ में राहुल गांधी की पहली न्याय यात्रा होगी. ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि राहुल गांधी शहरी क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए लिट्टीपाड़ा जाएंगे. जहां राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर ने आगे बताया कि पाकुड़ के नसीपुर में आयोजित जनसभा में पाकुड़ और साहिबगंज जिले के हजारों कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक हिस्सा लेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुटेःआलमगीर आलम ने कहा कि अपने लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं.

भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी की न्याय यात्राः झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महिलाओं, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों को न्याय दिलाने और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गैर भाजपाई सरकारों को परेशान करने, केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर गैर भाजपा नेताओं को परेशान करने, विपक्षी दलों के सांसदों, विधायकों पर दवाब बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल करने की नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी की न्याय यात्रा देश की राजनीति में बदलाव लाने का बेहतर कदम साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details