आज छत्तीसगढ़ बंद, लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Congress Bandh
CONGRESS BANDH, KAWARDHA BAND कांग्रेस ने कवर्धा में हत्याकांड और आगजनी के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है. कांग्रेस का आरोप है कि गृहमंत्री अपना जिला नहीं संभाल पा रहे हैं, तो पूरा प्रदेश क्या संभालेंगे. KABIRDHAM VIOLENCE, Lohardih massacre and arson
लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी पर कांग्रेस का बंद (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर\कवर्धा:लोहारडीह हिंसा अग्निकांडके खिलाफ कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद किया है. गुरुवार को आगजनी और हत्याकांड में गिरफ्तार बंदी की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची कांग्रेस ने आज बंद का ऐलान किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कवर्धा कांड के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए प्रदेश में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा गया है.
कवर्धा में छत्तीसगढ़ बंद का बड़ा असर:कवर्धा में उपजे विवाद के बाद कांग्रेस ने बंद बुलाया. लिहाजा कवर्धा में कांग्रेस बंद का असर दिख रहा है. जरुरी सुविधाएं छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद है. स्कूलों में भी बंद का असर दिखा. कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.
कवर्धा में कांग्रेस का बंद (ETV Bharat Chhattisgarh)
बेमेतरा में कांग्रेसियों ने व्यापारियों से बंद के लिए मांगा सहयोग: बेमेतरा शहर में सुबह में दुकानें खुली रही जिसे बंद कराने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल और अन्य कांग्रेसी शहर में निकलकर व्यापारियों से दुकाने बंद करने की अपील की. जिले के नवागढ़ में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसियों ने शहर में घूमकर दुकान बंद करने सहयोग मांगा.नवागढ़ और बेमेतरा में व्यापारियों ने सुबह तो दुकान बंद रखी लेकिन 11बजे के बाद दुकानें खोल दी.
बेमेतरा में बंद (ETV Bharat Chhattisgarh)
बालोद में बंद कराने निकले कांग्रेसी: बंद को सफल बनाने कांग्रेसी बालोद शहर की सड़कों पर निकले और व्यापारियों से समर्थन मांगकर दुकानें बंद कराई. बालोद जिला मुख्यालय की बात करें तो विधायक संगीता सिंह स्कूटी पर सवार होकर बंद का समर्थन मांगने निकली. बालोद शहर में बंद का असर भी देखने को मिला.
बालोद में बंद कराने निकलने कांग्रेसी (ETV Bharat Chhattisgarh)
धमतरी में कांग्रेस का बंद:धमतरी में कांग्रेस के बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिला. सुबह से कांग्रेस कमेटी शहर में दुकानें बंद करवाने निकली. हालांकि सब्जी मार्केट, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल समेत बहुत से दुकान खुले हुए हैं. कवर्धा में हुए घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में बंद का आह्वान किया है. शहर में दुकानें बंद करने के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
धमतरी में बंद का नहीं दिखा असर (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोंडागांव में पूर्व मंत्री निकले शहर बंद कराने:कोंडागांव में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर का भ्रमण कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया. व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई. पूर्व मंत्री मोहन मरकाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के अलग अलग मार्केट में दुकानें बंद कराने निकले. मरकाम ने गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा देने की मांग की.
दंतेवाड़ा में बंद का कोई असर नहीं (ETV Bharat Chhattisgarh)
दंतेवाड़ा में बंद का कोई असर नहीं: दंतेवाड़ा में भी छत्तीसगढ़ बंद का असर देखने को नहीं मिला. शहर और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही बाजार खुले रहे. मार्केट में पहले की ही तरह रौनक देखने को मिली. कांग्रेसी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखे. कांग्रेसियों ने बंद को लेकर व्यापारियों से कोई समर्थन नहीं मांगा जिससे सभी दुकानें खुली रही. स्कूल भी हर रोज की तरह खुले रहे.
कवर्धा के लोहारडीह हत्या और आगजनी के खिलाफ कांग्रेस का बंद (ETV Bharat Chhattisgarh)
सूरजपुर में कांग्रेस का बंद: सूरजपुर में कांग्रेस के बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता घूम घूमकर मार्केट बंद करा रहे हैं. कांग्रेसी दुकानदारों से निवेदन कर दुकानें और मार्केट दोपहर 3 बजे तक बंद कराने निकले हैं. कांग्रेस के बंद को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कोई इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैं. कहीं भी चौक चौराहों पर पुलिस नजर नहीं आ रही है.
रायपुर में मेयर एजाज ढेबर सुबह से मार्केट बंद कराने निकले (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर में बंद का मिलाजुला असर: रायपुर में कांग्रेस के बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. कुछ प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कुछ स्कूलों में बच्चों का एग्जाम चल रहा है. ऐसे स्कूल खुले रखे गए हैं. इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया है. बावजूद इसके गोल बाजार और मालवीय रोड के दुकानदरों ने दोपहर 1:00 बजे तक अपनी दुकान बंद रखने की सहमति जताई है. परिवहन सेवाएं आम दिनों की तरह चल रहे हैं.
जांजगीर में कांग्रेस का बंद (ETV Bharat Chhattisgarh)
जांजगीर चांपा बंद कराने कांग्रेस की रैली: जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने 10 बजे से दुकान बंद कराने के लिए रैली निकाली. रैली में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नैला रेलवे स्टेशन से रैली निकाल कर जांजगीर की ओर निकलने और व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील की.कांग्रेसियो के अपील का मिलाजुला असर देखने को मिला. कांग्रेसियों के रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस बल तैनात रही. रैली और बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इस पर पुलिस की निगाह बनी हुई है.
दुर्ग जिले में कांग्रेस बंद का असर:दुर्ग जिले में कांग्रेस के बंद का कोई व्यापक असर नहीं दिख रहा है. क्योंकि चेंबर ऑफ कॉमर्स नेकांग्रेस के प्रदेश बंद के आह्वान को समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया हैं. दुर्ग जिले के सबसे बड़े मार्केट कहे जाने वाले इंदिरा मार्केट और पावर हाउस मार्केट पहले जैसे खुला हुआ है. टाउनशिप में भी सारी दुकानें खुली हुई है. टाउनशिप में भी सारे दुकान खुली हुई है.
क्या है लोहारडीह अग्निकांड: 14सितंबर को कवर्धा के लोहारडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के जंगल में पेड़ से लटकती हुई मिली. युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए मकान को घेर लिया. उसके बाद रघुनाथ साहू के परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों से मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले कर दिया.
आगजनी की इस घटना में रघुनाथ साहू के घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें पूर्व सरपंच की मौत हो गई. गांव में स्थिति बिगड़ते देख पुलिस फोर्स को बुलाया गया. मामले में पुलिस 69 लोगों को गिरफ्तार किया और 160 पर केस दर्ज किया. गिरफ्तार 69 लोगों में विचाराधीन बंदी प्रशांत साहू की बुधवार को कस्टडी में मौत हो गई.
लोहारडीह अग्निकांड में अब तक क्या क्या हुआ
लोहराडीह अग्निकांड मेंघटना में लापरवाही बरतने के आरोप में IPS विकास कुमार सस्पेंड कर दिए गए
सीएम विष्णुदेव साय ने मृतक परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की