बिलासपुर :लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे अब न्यायधानी पर भी चढ़ने लगा है.बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दम लगा रहीं हैं. बात यदि कांग्रेस की करें तो पार्टी लेवल पर संगठन ने सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष को कई टास्क सौंपे हैं. इन जिम्मेदारियों में ब्लॉक, बूथ और सेक्टर लेवल पर कार्य करने निर्देश जारी किए हैं. बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी से ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव की तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी.
बीजेपी सांसदों पर काम नहीं करने का आरोप :जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि लोकसभा स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. बिलासपुर जिले के अलावा मुंगेली जिले में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा रहा है. बिलासपुर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी सांसदों ने लोकसभा के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किए. कार्यकर्ता मतदाताओं के पास जाकर कांग्रेस के प्रति रुझान लाने और वोट करने अपील करेंगे.
बीजेपी सांसद को बताया डमी :कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पिछले 30 साल से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से चुने गए सांसद दिल्ली में केवल डमी के रूप में रहे. दिल्ली में सिर्फ टेबल बजाने के अलावा कोई काम नहीं किया. क्षेत्र के विकास के साथ ही मुद्दों को लेकर भी कभी संसद में ना सवाल उठाए और ना ही कोई चर्चा की. यही वजह है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं को नहीं मिला. यहां अब तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया,जो विकास की बात कहता हो.