छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिकेश सेन के बंगला कब्जाने पर भड़की कांग्रेस, कहा बेलगाम हो चुके हैं विधायक,बीजेपी के वरिष्ठ नेता कसे लगाम - Congress Attacks BJP MLA - CONGRESS ATTACKS BJP MLA

Congress Attacks BJP MLA Rikesh Sen भिलाई टाउनशिप में बंगले की लड़ाई अब तूल पकड़ने लगी है.पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले में विधायक रिकेश सेन ने कब्जा कर लिया.जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी विधायक पर हमला बोला है. Tamradhawaj sahu bungalow in bhilai

Congress Attacks BJP MLA Rikesh Sen
रिकेश सेन के बंगला कब्जाने पर भड़की कांग्रेस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 7:47 PM IST

रायपुर :भिलाई में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की अजीब हरकत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मामला बंगला प्रेम का है.वो भी शासन का नहीं बल्कि बीएसपी का. दरअसल विधायक के समर्थकों ने बीते दिनों बीएसपी से अलॉट पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का ताला तोड़कर उसमें जबरन प्रवेश किया.यही नहीं समर्थकों ने बंगले के बाहर विधायक रिकेश सेन का बोर्ड लगाया इसके बाद ताम्रध्वज साहू की नाम पट्टिका निकालकर सड़क पर फेंक दी. इसके बाद समर्थकों ने जयघोष के नारे लगाते हुए रिकेश सेन के पक्ष में नारे लगाए.

कांग्रेस ने घटना की निंदा की :इधर कांग्रेस ने इस मामले में विधायक रिकेश सेन को घेरा है. कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है किबीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को बेलगाम हो चुके बीजेपी विधायक पर लगाम कसनी चाहिए.कांग्रेस कहना है कि ये स्तरहीन प्रयास है.कांग्रेस के मुताबिक उनके शासन में बृजमोहन अग्रवाल को बंगला अलॉट किया गया था.जबकि वो बंगला शासन के मंत्री को अलॉट हो चुका था.बावजूद इसके बृजमोहन अग्रवाल से बंगला खाली नहीं कराया गया.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ व्यवहार निंदनीय :कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह सत्ता का अहंकार है. सत्ता आते जाती रहती हैं, लेकिन सौजन्यता नहीं छोड़ी जानी चाहिए. ताम्रध्वज साहू सांसद रह चुके हैं, अनेकों बार विधायक रहे हैं. प्रदेश के गृहमंत्री रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पहले सरकार के मंत्री रहे हैं. ऐसे वरिष्ठ नेता को यदि मकान अलॉट था, वो भी बीएसपी के द्वारा उन्हें अलॉट किया गया था, ना कि राज्य सरकार के द्वारा, यदि अलॉटमेंट खत्म होता है, तो उन्हें समय दिया जाना था.

बेलगाम हो चुके हैं विधायक,बीजेपी के वरिष्ठ नेता कसे लगाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

''हमारी सरकार भी थी, बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी पत्नी के नजर दोष का हवाला देते हुए हमारी सरकार से बंगला ना खाली करवाने को कहा था. जबकि वो बंगला एक मंत्री को अलॉट किया गया था. बावजूद उसको हमने कैंसिल किया और बृजमोहन को पूरे 5 साल तक बंगले में रहने दिया गया।.सरकार आती जाती रहती है और जिसका जो अधिकार है वह मिलना चाहिए, यह कार्रवाई गलत है.''सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता कांग्रेस

सुशील आनद शुक्ला ने कहा कि यह बेहद ही आपत्तिजनक है स्तरहीन प्रयास है. सरकार में बैठे हुए वरिष्ठ लोगों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.अपने बेलगाम विधायक पर लगाम कसनी चाहिए, कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है.

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू भी भड़के :इस पूरी हरकत के बाद जब ताम्रध्वज साहू को इस मामले की जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि बंगला शासन ने नहीं बल्कि बीएसपी ने अलॉट किया है.जिसका किराया वो दे रहे हैं.इसलिए बंगला खाली करने के लिए बीएसपी से जवाब तलब होना था,लेकिन विधायक का इस तरीके से बंगले में प्रवेश किसी भी सूरत में सही नहीं है.जिसकी शिकायत वो करेंगे.

रिकेश सेन पर बंगला कब्जा का आरोप : वहीं इस पूरे मामले मेंताम्रध्वज साहू ने कहा है कि "वीडियो में देखा कि बंगले के बाहर विधायक रिकेश सेन का बोर्ड लगा हुआ है.बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. भिलाई स्टील प्लांट ने सांसद और मंत्री रहने के दौरान बंगला मेरे नाम एलॉट किया था. कुछ लोगों के बंगले में ताला तोड़कर घुसने की जानकारी मिली है. बंगले से कौन सा सामान निकाला है, कौन सा सामान रखा है. इस बारे में भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ और दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला से बात की है. मकान मेरे नाम पर है. उस पर मेरा कब्जा है.

क्या है बीएसपी का नियम :आपको बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की तरफ से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बंगले अलॉट किए गए हैं. जो विधायक, सांसद और मंत्री नहीं रहते हुए भी बंगले में काबिज हैं. ऐसे में जो मकान ताम्रध्वज साहू को अलॉट था वो किसी और को बिना सरेंडर किए नहीं दिया जा सकता.नियमत: अभी भी मकान ताम्रध्वज साहू के नाम पर है,लिहाजा उस पर कब्जा करना गलत है.

गांव के युवक ने बनाई जुगाड़ू E BIKE,जानिए क्यों दूसरों से है अलग

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई स्टील प्लांट के खिलाफ हल्ला बोल - Congress MLA Devendra Yadav
भिलाई गोलीकांड के आरोपी अंकुर शर्मा के घर चला बुलडोजर, मुख्य आरोपी अमित जोश अब भी फरार - Bhilai Firing Case Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details