उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस हमलावर, लगाया जनता को ठगने का आरोप - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बीजेपी घोषण पत्र को लेकर दिया बयान, कहा निकाय चुनाव में भाजपा की हालत हुई पतली

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
निकाय चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस हमलावर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 2:58 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 3:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में 11 नगर निगमों के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा को निकाय चुनाव में घोषणा पत्र जारी करना पड़ा है. उन्होंने कहा जो घोषणा पत्र बीजेपी ने प्रदेश की जनता के सामने रखा है, उसमें निकाय से संबंधित कोई भी घोषणा नहीं की गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा इस संकल्प पत्र में थूक जिहाद, लैंड जिहाद जैसे मामलों को उठाया गया है. जिसका दूर-दूर तक आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा भाजपा की निकाय चुनाव में हालत पतली हो चुकी है, इसलिए भाजपा को साम ,दाम, दंड ,भेद अपनाना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा शासन काल में तमाम नगर निगमों की हालत खराब चल रही है. देहरादून नगर निगम अकेला ऐसा क्षेत्र है, जिसे स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शामिल किया गया. करोड़ों रुपए स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र से भेजे गए, मगर चारों तरफ अगर नजर दौड़ाई जाए तो आम जनता के लिए स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिली है.

निकाय चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस हमलावर (ETV BHARAT)

कांग्रेस का आरोप है कि दिनदहाड़े महिला अपराध हो रहे हैं, हत्याएं हो रही है, मगर शहर पर्याप्त रूप से सीसीटीवी कैमरों से युक्त नहीं हैं. इसी तरह शहर में स्ट्रीट लाइटों की हालत खराब हैं. सड़कें खुदी पड़ी हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. शहर में ग्रीन प्लांटेशन की कोई बात नहीं हो रही है. पूरा शहर कंक्रीट का जंगल मे तब्दील होता जा रहा है.

कांग्रेस ने नशे को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि बीते 15 वर्षों से भाजपा का नगर निगम में शासन रहा है लेकिन इन 15 वर्षों में स्थितियां बद से बदतर होती चली गई. इसलिए लोग अब भाजपा से पुराना देहरादून लौटाने की बात करने लगे हैं. इस स्थिति में अगर भाजपा अपना संकल्प पत्र या दृष्टि पत्र जारी कर रही है. इसका आम जनता से कोई सरोकार नहीं है.

पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: 11 नगर निगमों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना -

Last Updated : Jan 15, 2025, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details