झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का पांच दिवसीय झारखंड दौरा, प्रत्याशियों पर मंथन - Congress visit to Jharkhand - CONGRESS VISIT TO JHARKHAND

Jharkhand Election 2024. कांग्रेस की विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की टीम पांच दिवसीय के दौरे पर आज झारखंड आएगी. 12 से 15 सितंबर तक विधानसभा चुनाव को लेकर कई जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी.

congress-assembly-election-screening-committee-five-day-visit-in-jharkhand
कांग्रेस की बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 12:31 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान पांच दिवसीय दौरे पर आज (11 सितंबर) झारखंड पहुंचेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के झारखंड दौरे को लेकर जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी अपनी चुनावी रणनीति के तहत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेगी. इस दौरान समिति के सदस्य अलग-अलग जिलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेगी. प्रत्येक विधानसभा के समीकरणों और परिस्थितियों से अवगत होंगे. साथ ही आवश्यकता के अनुसार उस क्षेत्र की विशेष समस्याओं से भी अवगत होने का प्रयास करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों और मुद्दों का चयन हो सके.

जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी 11 सितंबर की रात सेवा विमान से रांची पहुंचेगी. इसके बाद 12 सितंबर को पलामू, गढ़वा, लातेहार जिला के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी. वहीं, 13 सितंबर को हजारीबाग परिसदन में चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक होगी.

13 सितंबर को ही शाम 5 बजे से धनबाद परिसदन में धनबाद जिला के नेताओं के साथ बैठक होगी. जबकि 14 सितंबर को धनबाद परिसदन में सुबह 8 बजे से गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी बैठेगी. वहीं, 14 सितंबर की शाम को ही रांची परिसदन में रांची जिला और 15 सितंबर को सुबह 8 बजे से लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी जिला के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेगी.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव रणनीति पर चर्चा

झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में मंगलवार (10 सितंबर) की शाम नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल, मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा, राष्ट्रीय वार रूम के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधानसभा चुनाव होने वाले चारों राज्य के लिए बनाए गए लोकसभा पर्यवेक्षकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति तैयार की गयी.

पांच न्याय को घर-घर पहुंचाने का निर्देश

दिल्ली में 10 सितंबर को कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस की पांच न्याय- युवा न्याय, नारी न्याय, भागीदारी न्याय, किसान न्याय और रोजगार न्याय को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. जिसे बूथ स्तर पर बनाए जा रहे, बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से यह टास्क पूरा किया जाएगा.

विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा वार बनाये गए पर्यवेक्षक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 14 लोकसभा में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें राजमहल में बिहार के विधायक मो. अफाक आलम, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को दुमका, बिहार में विधायक दल के नेता शकील खान को गोड्डा, छतीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चतरा, बिहार में कांग्रेस विधायक राजेश कुमार को कोडरमा के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए.

वहीं, बिहार के विधायक छत्रपति यादव को गिरिडीह, बिहार में विधायक अजित शर्मा को धनबाद, छतीसगढ़ के पूर्व मंत्री विकास उपाध्याय को रांची, छतीसगढ़ के विधायक दलेश्वर साहू को जमशेदपुर, राधेश्याम मूभेल को सिंहभूम, ओमकर सिंह मारखम को खूंटी, अमरजीत भगत को लोहरदगा, आनंद शंकर सिंह को पलामू और छाया वर्मा को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों का ऑब्जर्वर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:कौन होगा इंडिया ब्लॉक से प्रत्याशी! बिठाया जा रहा समीकरण, अल्पसंख्यक-ओबीसी के खाते में एक-एक सीट

ये भी पढ़ें:झामुमो-कांग्रेस के कई विधायक हैं संपर्क में, बोले हिमंता बिस्वा- सबके लिए नहीं है जगह, मारना शुरू कर देंगे बीजेपी वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details