नई दिल्लीःदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए दिन प्रतिदिन अपनी तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से नई-नई नियुक्तियां की जा रही हैं. दिल्ली प्रदेश प्रभारी को बदलने के एक दिन बाद ही अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रियव्रत सिंह को कांग्रेस वार रूम का चेयरमैन बनाया गया है. 46 वर्षीय प्रियव्रत सिंह मध्य प्रदेश से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. साथ ही कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस नियुक्ति से संबंधित पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी है. रविवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को हटाकर उनकी जगह उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया था. अब काजी निजामुद्दीन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी होंगे जबकि दीपक बाबरिया दिल्ली के प्रभारी महासचिव होंगे.
काजी निजामुद्दीन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ पहले भी काम किया है. देवेंद्र यादव भी पहले उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं. इसके साथ ही देवेंद्र यादव और निजामुद्दीन ने राजस्थान में भी साथ काम किया है.
मीनाक्षी नटराजन बनीं कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन:दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार चयन के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसका चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. साथ ही प्रदीप नरवाल को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है. ये कमेटी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन करेगी.