राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार राज्यों में चुनाव: कांग्रेस ने राजस्थान के प्रभारी रंधावा को बनाया जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन - Congress Screening Committee - CONGRESS SCREENING COMMITTEE

जम्मू-कश्मीर सहित चार राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान के प्रभारी और गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को जम्मू-कश्मीर की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.

Jammu and Kashmir screening committee
Jammu and Kashmir screening committee (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 2:11 PM IST

जयपुर.जम्मू-कश्मीर सहित चार राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान के प्रभारी और गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को जम्मू-कश्मीर की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की स्क्रीनिंग कमेटी का भी एलान किया गया है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आदेश जारी कर सुखजिंदर सिंह रंधावा को जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया है. एंटो एंटनी और सचिन राव को जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी का दावा, ईडी बना रही है छापेमारी की योजना...खुले हाथों से कर रहा हूं इंतजार - ED Planning Raid On Rahul Gandhi

हरियाणा में अजय माकन को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन और मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बीवी को सदस्य बनाया गया है. जबकि महाराष्ट्र की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को बनाया गया है. सप्तगिरि संकर उलाका, मंसूर अली खान और सिरिवेल्ला प्रसाद को महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. इसी तरह झारखंड की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन गिरीश छोडंकर को बनाया गया है. पूनम पासवान और प्रकाश जोशी को झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगती है. उल्लेखनीय हो कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. जबकि जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details