नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी ने अपने मीडिया विभाग के सुचारू संचालन के लिए एक राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सहित चार मीडिया संयोजकों की नियुक्ति की है. इनमें अभय दुबे को राष्ट्रीय मीडिया संयोजक, ज्योति कुमार सिंह, आसमा तस्लीम, अरुण अग्रवाल और रश्मि सिंह को मीडिया संयोजक नियुक्त किया है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने यह नियुक्तियां की हैं. राष्ट्रीय मीडिया संयोग का दायित्व मिलने के बाद अभय दुबे ने अपने एक हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि इस नई जिम्मेदारी के लिए मैं पवन खेड़ा जी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पूरी क्षमता और दक्षता के साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा. अब दिल्ली दूर नहीं.
कांग्रेस ने इन लोगों को दी नई जिम्मेदारी
अभय दुबे, राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक:अभय लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, वे काफी साल से राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मौजूदा समय में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष हैं. अब इन्हें कांग्रेस के मीडिया विभाग में राष्ट्रीय मीडिया संयोजक की नई जिम्मेदारी दी गई है. वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.