AAP को मिला कांग्रेस का साथ नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. आम आदमी पार्टी की तरफ से महापौर और उप महापौर के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. वहीं, बीजेपी ने भी महापौर और उप महापौर के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि कांग्रेस ने शनिवार को AAP उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है.
आम आदमी पार्टी ने महेश खींची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी चुनाव में AAP उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
भारद्वाज ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो और उनका काम हो जाए. वहीं, नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि एमसीडी ने शुक्रवार को मेयर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना से एक पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का भी आग्रह किया. नगर निकाय को चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने की आवश्यकता है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है. वहीं, भाजपा ने मेयर पद के लिए किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को मैदान में उतारा है.
महापौर के चुनाव में मतदान का अधिकार:दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड हैं. इनसे 250 पार्षद चुने गए हैं. इसके अलावा दिल्ली के सातों लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद, 14 विधायक और 10 मनोनीत पार्षद भी मतदान करने के लिए योग्य होते हैं. इस तरह कुल मिलाकर 284 जनप्रतिनिधियों को दिल्ली महापौर के चुनाव में मतदान का अधिकार है. इस तरह जीत के लिए किसी भी प्रत्याशी को कुल संख्या के आधे से एक अधिक यानि कुल 143 वोट चाहिए.