छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आईटी के खिलाफ कांग्रेस का सियासी बवाल, रायपुर से कोरबा तक आंदोलन - Congress announces protest - CONGRESS ANNOUNCES PROTEST

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस आज अपनी आवाज बुलंद करेगी. आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड़ का नोटिस दिया है. नोटिस के विरोध में कांग्रेस आंदोलन कर रही है.

Congress announces protest against Modi govt
30 मार्च को रायपुर की सड़कों पर होगा सियासी बवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 6:14 AM IST

रायपुर/कोरबा: आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर रखा है. खाते फ्रीज किए जाने के बाद से कांग्रेस केंद्र और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर हमलावर है. पार्टी ने विरोध जताने के लिए 30 मार्च को विशाल मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया है. पार्टी ने तय किया है कि वो सभी जिलों में जोरदार प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक आयकर विभाग ने पार्टी को 1823 करोड़ का नोटिस थमाया है. नोटिस के विरोध में कांग्रेस अपना दम सड़कों पर दिखाएगी.

कोरबा कांग्रेस की हल्ला बोल की तैयारी

IT और केंद्र के खिलाफ मशाल जुलूस की तैयारी: विपक्ष का कहना है बीजेपी कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहती है. पार्टी चुनाव में अपने प्रत्याशियों का प्रचार नहीं कर पाए इसकी कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार के इशारे पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काम कर रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823.08 करोड़ का भुगतान करने के लिए ताजा नोटिस मिला है. पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से 135 करोड़ निकाले लिए हैं ऐसा आरोप कांग्रेस की ओर से लगाया गया है.

सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन: कांग्रेस लगातार केंद्रीय और राज्य स्तर पर खातों को फ्रीज किए जाने का मुद्दा उठा रही है. खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस पर चिंता जता चुके हैं. पार्टी का कहना है कि चुनाव में कांग्रेस को आर्थिक रुप से कमजोर करने की साजिश बीजेपी ने रची है. कल होने वाले मशाल जुलूस में पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. पार्टी प्रदर्शन के जरिए लोगों तो संदेश भी पहुंचाने का काम करेगी. पार्टी जनता को ये बताएगी कि कांग्रेस को कैसे केंद्र सरकार सता रही है.

कोरबा में कांग्रेस निकालेगी मशाल जुलूस: कोरबा में कांग्रेस मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने विपक्ष को आर्थिक रूप से कमजोर करने साजिश का आरोप मोदी सरकार पर लगाया है. पिछले महीने फरवरी में आम चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का प्रयास हुआ. अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823.08 करोड़ रूपये के भुगतान करने का ताजा नोटिस मिला है. जबकि पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से 135 करोड़ रूपये निकाल लिए. इन्हीं सब बातों को लेकर कांग्रेस राज्यवापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

"लोकतंत्र गंभीर हमले हो रहे हैं. इससे भी महत्वपूर्ण है कि लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी पर हमला हो रहा है. जिसके विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया है": सपना चौहान, शहर अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कोरबा

" 30 मार्च को शाम 06 बजे टीपी चौक से सीएसईबी चौक तक मशाल यात्रा के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, इंटक, ब्लॉक, जोन, वार्ड एवं बूथ कमेटी सहित कांग्रेस के समस्त जनप्रतिनिधियों को प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है": सुरेद्र प्रताप जायसवाल, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष, कोरबा

प्रदर्शन में दिग्गज नेता होंगे शामिल: लोकतंत्र पर इस गंभीर हमले और महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी पर कर आतंकवाद थोपे जाने के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दिनांक 30 मार्च 2024 को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से मशाल जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया है. साथ ही अगले दिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नेतृत्व में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हसदेव में पेड़ों की कटाई के विरोध में युवक कांग्रेस का हल्ला बोल
Congress Accused BJP: कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप, कहा- चुनावी हार के डर से सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की दबिश
Last Updated : Mar 30, 2024, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details