लखनऊःकांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की. जिसमें उत्तर प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी गोपाल की ओर से जारी लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, पहले चरण में शामिल सहारनपुर सीट के लिए पार्टी ने अपने कद्दावर मुस्लिम चेहरे इमरान मसूद को टिकट दिया है. जबकि बीते दिनों बसपा से छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली को अमरोहा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. सबसे चौंकाने वाला नाम फतेहपुर सीकरी से आया है. यहां से उम्मीद थी कि पार्टी अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता राज बब्बर को प्रत्याशी बनाएगी. लेकिन रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह कानपुर लोकसभा सीट से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया, देवरिया से राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से बसपा से आए पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पीएम मोदी को फिर टक्कर देंगे अजय राय - lok sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 23, 2024, 10:59 PM IST
|Updated : Mar 24, 2024, 6:30 AM IST
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उत्तर प्रदेश में 57 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है. जबकि समाजवादी पार्टी भी 6 सूची में करीब 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी. समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किए जाने पर तरह-तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे थे.
Last Updated : Mar 24, 2024, 6:30 AM IST