रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता के रूप में हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. लेकिन कैबिनेट विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है. यह देरी तब और मायने रखती है जब शपथ ग्रहण के बाद प्रोजेक्ट भवन में पहली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक-दो दिनों में ही मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही थी.
ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्यों कैबिनेट विस्तार के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बात पूरी नहीं हुई. कैबिनेट विस्तार में कहीं कोई पेंच इंडिया गठबंधन में तो नहीं फंसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने इस सवाल के जवाब में इंडिया ब्लॉक में ऑल इज वेल की बात कही है. साथ ही यह भी बताने की कोशिश की, कि क्यों मंत्रिमंडल विस्तार या मंत्रियों का शपथ ग्रहण अभी तक नहीं हो पाया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज पांडेय कहते हैं कि राज्य में चार दलों का गठबंधन है. मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलन, सामाजिक वर्गों के संतुलन के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण का भी ख्याल रखना है. ऐसे में जो भी थोड़ा बहुत मामला सहयोगी दलों के साथ होगा उसे जल्द शार्ट आउट कर लिया जाएगा. मनोज पांडेय कहते हैं कि अभी तक सहयोगी दलों से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम की सूची मुख्यमंत्री को नहीं मिली है. उम्मीद है कि जल्द ही सहयोगी दलों की ओर से यह सूची उपलब्ध करा दी जाएगी और विधानसभा के सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार भी हो जाएगा.
क्या 4-1 या 5-1 फॉर्मूले पर नहीं बन पायी है सहमति
ईटीवी भारत ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता से पूछा कि इस बार इंडिया ब्लॉक के 56 विधायक हैं. ऐसे में क्या 5 विधायक पर 1 मंत्री या पूर्व की भांति 4 विधायक पर 1 मंत्री वाले फॉर्मूले पर ही आगे बढ़ने पर झामुमो-कांग्रेस में सहमति नहीं बन पाई है. इस सवाल के जवाब में मनोज पांडेय कहते हैं कि इसका फैसला मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है. लेकिन एक कार्यकर्ता के रूप में उनकी चाहत है कि हमारे विधायकों की संख्या बढ़ी है तो मंत्रियों की संख्या भी बढ़नी चाहिए.
6-7 दिसंबर तक कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वाले विधायकों की आ जायेगी लिस्ट
वहीं झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जगदीश साहू ने विधानसभा के सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार का काम पूरा हो जाने की संभवना जताते हुए कहा कि, सोमवार को दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने वाले हैं. वहां एक बैठक भी होने वाली है. जगदीश साहू ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस को क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ सभी वर्गों का भी ख्याल रखना पड़ रहा है. उन्होंने फिर दोहराया कि इस बार इंडिया ब्लॉक के शानदार प्रदर्शन के बाद 2019 की तरह ही 4 विधायक पर 1 मंत्री वाले फॉर्मूले पर आगे बढ़ना चाहिए.
राजद भी वेट एंड वाच की स्थिति में