हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बुलडोज़र एक्शन का जबर्दस्त विरोध, बीजेपी-कांग्रेस ने एक साथ किया प्रोटेस्ट, जमकर हुई नारेबाज़ी - CHANDIGARH PROTEST

चंडीगढ़ के कैंबवाला और दरुआ के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.

CONGRESS AND BJP WORKERS PROTEST
चंडीगढ़ में बुलडोज़र एक्शन का जबर्दस्त विरोध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2024, 10:14 PM IST

चंडीगढ़:शहर के कैंबवाला और दरुआ के कुछ हिस्सों में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. कांग्रेस और भाजपा के सीनियर नेताओं ने प्रशासन की जेसीबी का विरोध किया.

भाजपा और कांग्रेस दोनों एकजुट : ये अभियान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम सेंट्रल की देखरेख में एस्टेट ऑफिस के प्रवर्तन विंग और पुलिस की सहायता से चलाया गया. इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की जेसीबी को रोकने के लिए सड़क पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के सीनियर नेताओं ने भी प्रशासन की जेसीबी का विरोध किया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया (Etv Bharat)

अभियान में अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. इस उद्देश्य के लिए अवैध फार्म हाउस, दुकानें, गोदाम और अवैध कॉलोनियों जैसी विभिन्न बिल्डिंग की पहचान की गई है और सभी एसडीएम को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लकी ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा से मुलाकात की गई और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 8 सी चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के साथ उन्हें परेशानियों के बारे में बताया गया.

प्रशासक के सलाहकार से की गई बात : उन्होंने सलाहकार से कैंबवाला और दरुआ में तोड़फोड़ अभियान को तुरंत रोकने का अनुरोध किया. उन्होंने मनीमाजरा के बेकरी मालिकों के हितों की भी वकालत की, जो बंद होने की कगार पर हैं. सलाहकार ने मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें :तीन दिवसीय चंडीगढ़ कार्निवल, दुल्हन की तरह सजाया जा रहा लेजर वैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details