चंडीगढ़:शहर के कैंबवाला और दरुआ के कुछ हिस्सों में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. कांग्रेस और भाजपा के सीनियर नेताओं ने प्रशासन की जेसीबी का विरोध किया.
भाजपा और कांग्रेस दोनों एकजुट : ये अभियान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम सेंट्रल की देखरेख में एस्टेट ऑफिस के प्रवर्तन विंग और पुलिस की सहायता से चलाया गया. इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की जेसीबी को रोकने के लिए सड़क पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के सीनियर नेताओं ने भी प्रशासन की जेसीबी का विरोध किया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
अभियान में अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. इस उद्देश्य के लिए अवैध फार्म हाउस, दुकानें, गोदाम और अवैध कॉलोनियों जैसी विभिन्न बिल्डिंग की पहचान की गई है और सभी एसडीएम को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.