हल्द्वानी:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान 19 अप्रैल को होने हैं. मतदान से पहले कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हल्द्वानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वहीं, हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि परिवारवाद के कारण ही आज लोग कांग्रेस से दूर भाग रहे हैं.
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र ने बजट के अधिकांश राशि को पार्टी के प्रचार के रूप में खर्च करने का काम किया है. इसके अलावा जो भी केंद्रीय जांच एजेंसी थी, वह निष्पक्ष जांच करती थी. लेकिन अब वह भी केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. पीएम मोदी देश के जांच एजेंसियों पर अपना दबाव बनाकर नियमों के विरुद्ध काम करवा रहे हैं. कुंजवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जो नहीं होना चाहिए था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय करवा रहे हैं.