जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरो से जुटी हुई है. जल्दी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत लोगों के बीच जा रही है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने पुरानी अनाज मंडी से लेकर बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड तक पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. '
'बीजेपी घोषणावीर सरकार':दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट जारी हुई है. पूरी भाजपा सरकार तिलमिलाई हुई है. प्रदेश में केंद्रीय नेताओं को बुलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अपनी सरकार के 11 काम गिनाने की बजाय कांग्रेस और हुड्डा से 11 सवाल पूछ रहे हैं. इससे साफ है कि उनके पास भी बताने के लिए कुछ नहीं है. हरियाणा में बीजेपी घोषणावीर सरकार बन चुकी है.
'जनता से सुझाव के बाद घोषणापत्र होगा जारी':उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरी बयानबाजी करने की बजाय अपने दस सालों के काम बताएं और किए गए काम के आधार पर लोगों से वोट मांगे. इनके काम चवन्नी के और घोषणाएं 10 रुपये की करते हैं. बीजेपी सरकार ने जब दस साल में काम नहीं किया तो बचे हुए 2 महीने में क्या काम करेगी. लोग इस बात को समझ चुके हैं और कांग्रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक डोर-टू-डोर जाकर जनता से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे. जिसके आधार पर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.