हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- 'हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट के सवालों से तिलमिलाई बीजेपी' - Haryana mange hisaab - HARYANA MANGE HISAAB

Haryana Mange Hisaab: हरियाणा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के चलते सांसद दीपेंद्र हुड्डा जींद पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान हरियाणा मांगे हिसाब से बीजेपी सरकार पूरी तरह तिलमिलाई हुई है. जिसके चलते अब प्रदेश में केंद्र के मंत्रियों को बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अभियान द्वारा जनता से सुझाव मांगेगी. जिसके बाद चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

Haryana Mange Hisaab
Haryana Mange Hisaab (ETV HARYANA)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 18, 2024, 6:12 PM IST

जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरो से जुटी हुई है. जल्दी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत लोगों के बीच जा रही है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने पुरानी अनाज मंडी से लेकर बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड तक पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. '

'बीजेपी घोषणावीर सरकार':दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट जारी हुई है. पूरी भाजपा सरकार तिलमिलाई हुई है. प्रदेश में केंद्रीय नेताओं को बुलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अपनी सरकार के 11 काम गिनाने की बजाय कांग्रेस और हुड्डा से 11 सवाल पूछ रहे हैं. इससे साफ है कि उनके पास भी बताने के लिए कुछ नहीं है. हरियाणा में बीजेपी घोषणावीर सरकार बन चुकी है.

'जनता से सुझाव के बाद घोषणापत्र होगा जारी':उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरी बयानबाजी करने की बजाय अपने दस सालों के काम बताएं और किए गए काम के आधार पर लोगों से वोट मांगे. इनके काम चवन्नी के और घोषणाएं 10 रुपये की करते हैं. बीजेपी सरकार ने जब दस साल में काम नहीं किया तो बचे हुए 2 महीने में क्या काम करेगी. लोग इस बात को समझ चुके हैं और कांग्रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक डोर-टू-डोर जाकर जनता से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे. जिसके आधार पर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

दीपेंद्र हुड्डा के बीजेपी से सवाल: हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के आखिरी दो महीने सामने हैं. बीजेपी ने 2014-19 के अपने घोषणापत्र में किए कोई भी वादे पूरे नहीं किए. 9 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पंजाब स्केल आदि कोई घोषणा पूरी नहीं की गई है. यही कारण है कि लोग बीजेपी से जवाब मांग रहे हैं. लोग इस बात का हिसाब मांग रहे हैं कि 750 किसानों की जान क्यों और कैसे गई? बाबा साहब का संविधान तोड़कर गरीबों और पिछड़ों का हक क्यों छीना गया?.

'सभी वर्ग बीजेपी से परेशान, कांग्रेस का सत्ता में आना तय': हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने सूबे में 5 हजार स्कूल बंद करा दिए हैं. सरकार के इस फैसले के खिलाफ 500 स्कूलों के बच्चों को सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए उतरना पड़ा. बीजेपी से मजदूर, खिलाड़ी, शिक्षक, आंगनवाड़ी, किसान सभी वर्ग परेशान है. जिसके चलते उन्हें सड़क पर उतरकर अपनी बात और मांग को रखना पड़ा था. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार इस चुनाव में बीजेपी का सत्ता से बाहर जाना तय है.

ये भी पढे़ं:हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हुंकार, हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का ऐलान - Haryana Mange Hisab campaign

ये भी पढे़ं:"हरियाणा में कांग्रेस OBC आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देगी", हुड्डा को अमित शाह का "पाई-पाई" वाला हिसाब - Amit Shah on Haryana Maange Hisab

ABOUT THE AUTHOR

...view details