झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजमहल सीट पर जीत को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, लोबिन पर भड़के प्रत्याशी विजय हांसदा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajmahal seat. पाकुड़ में इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया.

Conference of India Alliance workers in Pakur regarding victory on Rajmahal seat
Conference of India Alliance workers in Pakur regarding victory on Rajmahal seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 10:43 AM IST

पाकुड़ में इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

पाकुड़: जिला मुख्यालय के रविंद्र नगर भवन में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सांसद सह प्रत्याशी विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के प्रखंड, जिला कमिटी के पदाधिकारी सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. आयोजित सम्मेलन में राजमहल लोकसभा सीट पर गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी विजय हांसदा को संसदीय क्षेत्र के सभी बूथों पर भारी मतों से जिताने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी.

एक जून को होने वाले मतदान में गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए एकजुटता के साथ पूरी ताकत लगाकर जीत कैसे हासिल की जाय इस पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में केंद्र सरकार की जनविरोधियो नीतियों के साथ समाज को तोड़ने की भाजपा की नीतियों को प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच रखने, झारखंड सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने का निर्देश पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया.

सम्मेलन में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की समाज एवं देश को तोड़ने की साजिश, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षियों को परेशान करने, झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले को प्रमुखता से रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

पार्टी के बागी विधायक लोबिन हेमब्रम के पक्ष में झामुमो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रचार करने के सवाल पर विजय हांसदा ने कहा कि लोबिन पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं और उनका बेटा भाजपा प्रत्याशी के पास बैठकर योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि लोबिन सिर्फ वोट कटुआ हैं. प्रत्याशी ने कहा कि लोबिन ने खुद के बेटे को इसीएल में फर्जी डिग्री के सहारे जॉब दिलाई है तो दूसरे के लिए क्या कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः

सीएनटी-एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति होगा मुख्य मुद्दा, विजय हांसदा की बीजेपी से भी होगी बुरी हार, लोबिन हेम्ब्रम से खास बातचीत

राजमहल में बगावत, लोबिन ने झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान

झामुमो ने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को घोषित किया प्रत्याशी, ईटीवी भारत से बात कहते हुए उन्होंने कहा- तीसरी भी जीत पक्की

Last Updated : Apr 29, 2024, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details