पाकुड़: जिला मुख्यालय के रविंद्र नगर भवन में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सांसद सह प्रत्याशी विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के प्रखंड, जिला कमिटी के पदाधिकारी सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. आयोजित सम्मेलन में राजमहल लोकसभा सीट पर गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी विजय हांसदा को संसदीय क्षेत्र के सभी बूथों पर भारी मतों से जिताने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी.
एक जून को होने वाले मतदान में गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए एकजुटता के साथ पूरी ताकत लगाकर जीत कैसे हासिल की जाय इस पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में केंद्र सरकार की जनविरोधियो नीतियों के साथ समाज को तोड़ने की भाजपा की नीतियों को प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच रखने, झारखंड सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने का निर्देश पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया.
सम्मेलन में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की समाज एवं देश को तोड़ने की साजिश, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षियों को परेशान करने, झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले को प्रमुखता से रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.