बेमेतरा :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां सीएम साय ने 19 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोककला महोत्सव 2024 समापन समारोह में शिरकत की.इस दौरान सीएम साय ने 209 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपये के 74 विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री विष्णु साय के साथ मंच में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, विधायक दीपेश साहू और ईश्वर साहू भी मौजूद थे.
सीएम ने जोड़ा जैतखाम में की पूजा अर्चना :नवागढ़ हैलीपेड में खाद मंत्री दयाल दास बघेल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह का अभिनंदन किया. वही अतिथि हैलीपेड से सतनाम भवन पहुंचे जहां जोड़ा जैतखाम में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य कार्यक्रम में विभागों के लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया.
गुरु घासीदास लोककला महोत्सव समापन कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज (ETV BHARAT CHHATTISGARH) बाबा का संदेश मनखे-मनखे एक सामान है :इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि नवागढ़ आता हूं तो मुझे लगता है कि मैं अपने विधानसभा आया हूं.आप अभी को दयालदास जैसे विधायक मिले हैं. जो सभी समाज का विकास करते है. बाबा का संदेश मनखे मनखे एक समान है. यह श्वेत झंडा शांति का प्रतीक है.
जैतखाम में सीएम साय और विस अध्यक्ष ने की पूजा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
छत्तीसगढ़ की पहचान बाबा गुरुघासीदास जी से है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव का जो कार्य किया है. पूरे हिंदुस्तान में कोई कार्य भी किया है 3100 रु धान खरीदा है. नवागढ़ ब्लॉक में 12 हजार आवास दिया . डबल इंजन का सरकार जनता खुशहाल है. 209 करोड़ के विकास कार्यों का सौगात से जनता का विकास होगा-डॉ रमन सिंह,विधानसभा अध्यक्ष
गुरु घासीदास लोककला महोत्सव का समापन (ETV BHARAT CHHATTISGARH) सीएम साय ने दी बड़ी सौगात :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा के बताए उपदेश को लेकर हम काम काज कर रहे हैं. हमने जनता से जो वादा किया है वो पूरा किया है.
18 लाख गरीब पीएम आवास से वंचित थे जिसे पूरा किया गया है. बेमेतरा जिला में 17 हजार नवागढ़ ब्लॉक में 8 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं. 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी होगी. अंतर की राशि भी किसानों को दी जाएगी-विष्णुदेव साय, सीएम छग
वहीं सीएम साय ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की मांग पर नवागढ़ के शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय में दो कोर्स एमकॉम और एमएससी के 40 सीट की घोषणा की है. महाविद्यालय में 300 सीटर के ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा हुई है. नवागढ़ विधानसभा के 10 गांव में 10- 10 लाख रुपए की सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. साथ ही दो रोड को मुख्य बजट में शामिल कर निर्माण कार्य पूरा करने की घोषणा किया है.
47 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन :नवागढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपए के 24 कार्यो का भूमिपूजन किया है. जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 5 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपए की चार सड़क, जलसंसाधन के 33 करोड़ 81 लाख 12 हजार रूपए के 12 कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 15 करोड़ 5 लाख 25 हजार रूपए के 3 कार्यो का भूमि पूजन किया. इसी प्रकार समाज कल्याण के 50 लाख रूपए के एक काम, लोक निर्माण विभाग के 2 करोड़ 50 लाख 16 हजार, ग्रामीण यांत्रिकी के एक कार्य 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रूपए का भूमि पूजन होगा. वहीं नगर पंचायत नवागढ़ के 1 करोड़ 22 लाख 58 हजार रूपए 1 कार्य इस तरह 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपए के 25 कार्यों का भूमिपूजन किया है.
161 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण :वहीं सीएम साय ने 161 करोड़ 67 लाख 76 हज़ार रुपए के 49 कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 7 करोड़ 33 लाख 30 हज़ार के पांच कार्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 48 करोड़ 91 लाख 53 हज़ार के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ गृह मंडल के 3 करोड़ 52 लाख 60 हजार के पांच, पशुधन विकास के 31.24 लाख का एक कार्य शामिल हैं.इसी प्रकार राज्य सहकारी दुग्ध संघ का 2 करोड़ का एक काम, जल संसाधन के 6 करोड़ 77 लाख 75 हज़ार, लोक निर्माण के 70 करोड़ 73 लाख 64 हज़ार के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत के 22 करोड़ रुपए का एक कार्य शामिल है. इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 1 करोड़ 7 लाख 70 हज़ार का कार्य का भी लोकार्पण हुआ है.