लखनऊ : निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस कर रही छात्रा ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उसके साथ पहले छेड़छाड़ की और संबंध बनाने का दबाव बनाया, साथ ही परीक्षा में फेल कराने की धमकी भी दी. छात्रा मामले के बाद काफी घबरा गई. जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, राजधानी में एक निजी मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस कर रही छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि 28 अगस्त को वह कॉलेज के कॉरीडोर में थी, तभी काॅलेज में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल मिश्रा वहां आ गया. छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने गलत हरकत करते हुए उसे चाय पीने के लिए साथ चलने को कहा. पीड़िता का आरोप है कि 31 अगस्त को आरोपी ने कॉल कर उसे अपने केबिन में बुलाया था. छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने परीक्षा में अच्छे नम्बर दिलाने का प्रलोभन भी दिया था. छात्रा के मुताबिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर की हरकतों से वह काफी डर गई थी, इसलिए किसी को घटना के बारे में नहीं बताया था. इससे आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को और शह मिल गई और वह छात्रा के फ्लैट के बाहर आकर हंगामा करने लगा. जिसके बाद छात्रा ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.