गोरखपुर: साल भर पहले 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल पर क्रूज संचालन का उद्घाटन किया था. इसके एक साल पूरे हो चुके हैं. आज यह क्रूज गोरखपुर के लोगों के साथ ही पूरे सूबे में आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बन चुका है. सीएम योगी ने इसके लोकार्पण के समय ही कहा था कि लैंड लॉक्ड स्टेट कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में सरकार ने राप्ती, सरयू, गंगा और यमुना जैसी नदियों पर इनलैंड वाटर वे सेवा शुरू करने के लिए ऑथॉरिटी का गठन किया है. इससे क्रूज सेवा को बढ़ावा मिलेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार और पर्यटन के अवसर का सृजन होगा. सीएम योगी की घोषणा रामगढ़ ताल में एक वर्ष से संचालित "लेक व्यू क्वीन" क्रूज की सफलता के साथ परिभाषित हो रही है. ताल की खूबसूरती का नजारा लेने के लिए लोग राजधानी लखनऊ से भी पहुंच रहे हैं. वहीं, पड़ोसी राज्य बिहार में भी क्रूज क्रेज देखने को मिल रहा है और लोग यहां आ रहे हैं. ईटीवी भारत ने इसकी वर्षगांठ पर क्रूज पर आने वाले पर्यटकों से बात की और उनके अनुभव जाने.
क्रूज के रूप में शहर को मिला उपहार:अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रूज के रूप में वर्ष 2023 में शहर को नया उपहार मिला. खास बात यह रही कि इस क्रूज को तैयार करने में स्थानीय श्रमिकों ने अपना योगदान दिया. इस क्रूज के संचालक कोई बाहरी नहीं बल्कि गोरखपुर के ही राजन कुमार राय हैंं. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की देखरेख में यह संचालित हो रहा है. जिसके लिए संचालक को प्रतिमाह करीब 8 लाख रुपए किराया देना पड़ रहा है. लेक क्वीन क्रूज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है. क्रूज में पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं. लेक क्वीन पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलते हैं. 2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले क्रूज पर तीन तल बनाए गए हैं. इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है. क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हॉल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है. एक ट्रिप में एक घण्टे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा. प्रति व्यक्ति किराया 300 रुपये प्रति घंटा है.
लोगों को भा रही सुविधाएं:क्रूज की सवारी करने वाले अविनाश भट्ट ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत ही आनंद मिलता है. यहां की सारी सुविधाएं और खानपान बहुत ही उच्च क्वालिटी का है. रामगढ़ का नजारा दिल को सुकून देता है. वह अक्सर यहां आया करते हैं. इसी प्रकार युवा रत्नेश कुमार ने कहा कि एक वर्ष में उनका तीसरी बार इस क्रूज पर आना हुआ है. इसकी पहली वर्षगांठ पर जो आने वाले पर्यटकों को ऑफर दिया गया था, उसका भी उन्होंने इस दौरान खूब आनंद उठाया है. स्टाफ के व्यवहार से लेकर खान-पान के परोसे जाने के तौर तरीके बहुत ही बेहतर हैं. यही वजह है कि लोग क्रूज पर खिंचे चले जाते हैं.