पटना: जदयू के प्रवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उन्होंने इनकम घोटाला किया है. इस संदर्भ में प्रतिनिधि मंडल ने 700 पेज का एक दस्तावेज भी सौंपा है. दावा किया है कि तेजस्वी यादव अपनी सैलरी से ज्यादा लोगों को पैसा बांट रहे हैं. कल ही नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि नेता प्रतिपक्ष की सैलरी 11812 रुपए 50 पैसे है.
'तेजस्वी ने किया इनकम घोटाला' : नीरज कुमार ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव की जितनी सैलरी है, उससे कहीं ज्यादा वह लोगों को पैसा देते हैं. कल ही नीरज कुमार ने इसका खुलासा किया था. आज जदयू के प्रवक्ता का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और इसकी शिकायत की जदयू के प्रवक्ता ने साफ-साफ कहा कि 700 पृष्ठ का साक्ष्य भी हमने चुनाव आयोग को दिया है.
''जिस तरह से चुनाव आयोग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हलफनामा दिया है उसको भी देखना चाहिए और चुनाव आयोग को तत्क्षण इसको लेकर तेजस्वी यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू