छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2024 में घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ रहा ऊंचा, कई मामलों को पुलिस ने थाने में सुलझाया - DOMESTIC VIOLENCE

दुर्ग जिले में साल 2024 में 1351 घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें पुलिस को मिली.जिनमें से 828 को सुलझा लिया गया.

Complaint related to domestic violence
घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ रहा ऊंचा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 1:55 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 3:08 PM IST

दुर्ग :पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में महिलाओं से जुड़े अपराध चिंता का विषय है. बात यदि दुर्ग जिले की करें तो साल 2024 में महिला थाना में कुल 1351 शिकायतें पुलिस को मिली. जिसमें सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा के थे. वहीं 828 ऐसे प्रकरण भी रहे. जिसमें दोनों पक्षों की समझाइश के बाद दंपत्ति के बीच उपजे विवाद को सुलझा लिया गया. यानी थाने में ही दोनों पक्षों में हालांकि 2024 में कुल शिकायतों में गिरावट देखी गई.

घरेलू हिंसा के मामले ज्यादा : NCW के आंकड़ों के अनुसार 2024 में घरेलू हिंसा एक प्रमुख चिंता का विषय बनी रही. कुल 1351 शिकायतों में से ज्यादा मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थीं.जो कुल शिकायतों का लगभग एक-चौथाई है. जो ये दर्शाता है कि घर की चार दीवारी के भीतर महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक गंभीर समस्या बनी हुई है.


ASP (ICW) पद्मश्री तंवर ने बताया कि महिला थाना में 1351 प्रकरण आए थे. इसमें 828 से ज्यादा ऐसे प्रकरण रहे. जिसमें दंपति के बीच छुटमुट विवाद था इसे काउंसलिंग के माध्यम से आपसी सुलह करा दी गई. लेकिन 48 मामलों में विवाद की स्थिति बनी रहने की वजह से एफआईआर दर्ज की गई.

घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ रहा ऊंचा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

महिला थाने में आने वाले परिवाद को आपसी सुलह से निपटाने की कोशिश की जाती है.इसमें काउंसलर्स का अहम रोल होता है- पद्मश्री तंवर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ICW

काउंसलर महिला थाना आफता खान ने बताया कि महिला थाने में रोजाना 15 से 20 प्रकरण आते हैं. इसमें पारिवारिक शिकायतें रहती है. ज्यादातर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है.

कई मामलों में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को तंग करने की शिकायत भी आती है. इसके अलावा छोटी-छोटी बातों पर आपसी मनमुटाव की बातें है. परिवार परमर्श केंद्र की काउंसलर होने के नाते हमारा पहला उद्देश्य घर जोड़ने का रहता है.आपसी समझाइश के बाद मामले में सुलह करने की कोशिश की जाती है - आफता खान, काउंसलर महिला थाना

आपको बता दें इन प्रकरणों में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े अन्य अपराध जैसे छेड़छाड़ अथवा यौन उत्पीड़न के 25 प्रकरण, दुष्कर्म के 132, शीलभंग के 102 और पति एवं उसके रिश्तेदारों प्रताड़ना के 49 शिकायतें भी शामिल हैं.

बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव, मोबाइल नंबर ईमेल और क्यूआर कोड किया जारी

इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के पोर्टल में कॉलेज देंगे एकेडमिक जानकारी, 31 तक दिया गया समय

गणतंत्र दिवस समारोह : भारतपर्व में दिखेगी रामनामी संस्कृति की झलक,आध्यात्मिक परंपरा का है बखान

Last Updated : Jan 23, 2025, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details