उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में BJP के राज्यमंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत, विवादित बयान देने का आरोप - BJP Minister of State - BJP MINISTER OF STATE

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि दोनों नेताओं ने आदर्श आचार संहिता (Complaint in Election Commission) का खुलेआम उल्लंघन किया है. जिसके लिए इनके खिलाफ कार्रवाई की होनी चाहिए.

वाराणसी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
वाराणसी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 6:23 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:36 PM IST

वाराणसी :जिले में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. इन पर आरोप है कि इन दोनों नेताओं ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. ऐसे में इनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. यह शिकायत युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है. हालांकि, अभी इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई की खबर नहीं है.

प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राकेश सिंह अलगू के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है. विकास सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते दिनों प्रदेश सरकार में बतौर राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय राय के खिलाफ अमर्यादित बयान मीडिया के सामने दिया था.

दोनों नेताओं ने की अशोभनीय टिप्पणी:शिकायत में कहा गया है कि, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ किया था. इन लोगों की अमर्यादित बयानबाजी को मीडिया सोर्स में प्रकाशित भी किया गया था. ऐसे में विकास सिंह ने आदर्श आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग से अमर्यादित और अशोभनीय बयानबाजी को लेकर दोनों भाजपा नेताओं राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राकेश सिंह अलगू के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वाराणसी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव :युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है, जिसके लिए इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. बता दें कि इन दिनों चुनाव प्रचार और आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेताओं द्वारा एक दूसरे की गलती बताने का दौर चल रहा है. ऐसे में हर नेता दूसरे दल के नेता पर टिप्पणी करता आ रहा है. इसी दौरान अजय राय पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस की टिकट पर वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछला चुनाव भी उन्होंने वाराणसी से लड़ा था.

यह भी पढ़ें : अमेठी से 47 साल में पहली बार गांधी परिवार से कोई नहीं लड़ रहा चुनाव, अब तक सिर्फ 3 गैर कांग्रेसी सांसद चुने गए - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका और खड़गे रहे मौजूद, विरोधियों ने लगाए वापस जाओ के नारे - Rahul Gandhi Filed Nomination

Last Updated : May 3, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details