उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल, भाजपा नेता ने लगाया ये आरोप - Jairam Ramesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 9:21 PM IST

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ सोमवार को प्रयागराज की जिला अदालत में एक परिवाद दाखिल किया गया है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान झूठा आरोप लगाकर प्रचार करने का आरोप है.

जयराम रमेश
जयराम रमेश (Photo credit- Etv Bharat)

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सुशील मिश्रा ने दी जानकारी. (Video Credit; Etv BHarat)

प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के खिलाफ सोमवार को प्रयागराज की जिला अदालत में एक परिवाद दाखिल किया गया है. जयराम पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान झूठा आरोप लगाकर प्रचार करने का आरोप लगाया है. इस परिवाद की अर्जी को स्वीकार करते हुए जिला अदालत ने कांग्रेस नेता से जवाब मांगते हुए अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख तय कर दी है. एसीजेएम 7 की कोर्ट ने जयराम रमेश के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के साथ ही उन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ प्रयागराज के जिला अदालत में भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सुशील मिश्रा की तरफ से अर्जी दाखिल की गई है. परिवाद में कहा गया है कि जयराम रमेश ने झूठा प्रचार करके जनता को गुमराह करने का काम किया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वोटिंग से पहले झूठ फैलाने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर के डेढ़ सौ जिलों के जिलाधिकारी को फोन कर उन्हें अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव परिणाम लाए जाने के लिए धमकाया था. इससे पहले सुशील मिश्रा ने निर्वाचन आयोग से भी जयराम रमेश के बयान पर कार्रवाई करने की शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, 'संसद टीवी राहुल की कर रहा उपेक्षा, पीएम पर फोकस' - Congress Targets PM Modi

यह भी पढ़ें:'डैमेज कंट्रोल' है पेपर लीक विरोधी कानून, जयराम रमेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना - Anti Paper Leak Law



ABOUT THE AUTHOR

...view details