हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, पुलिस चौकी ने नहीं सुनी फरियाद; अब SP के पास पहुंचा मामला - Gagal police chowki Negligence - GAGAL POLICE CHOWKI NEGLIGENCE

Gagal police chowki Negligence: गागल पुलिस चौकी पर एक युवक ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार को वह एसपी के पास पहुंचा और खुद के लिए इंसाफ मांगा. डिटेल में पढ़ें खबर...

युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट
युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 6:52 PM IST

मंडी:एक युवक ने जिले के तहत आने वाली गागल पुलिस चौकी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. 18 सितंबर की आधी रात को इलाके के 3 लोगों ने बेवजह युवक के साथ मारपीट की थी.

इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हुआ था. घायल अवस्था में युवक रात करीब साढ़े 11 बजे गागल पुलिस चौकी पहुंचा लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज करना तो दूर इसकी बात भी नहीं सुनी. पीड़ित ने कहा "मैं मंडी से अपने घर जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. मैं आरोपियों को नहीं जानता हूं"

पुलिस की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा युवक (ETV Bharat)

इसके बाद युवक रत्ती पुलिस थाना गया जहां से मिले आदेशों के बाद गागल पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की और युवक का मेडिकल करवाया गया. श्री गुरू रविदास महासभा हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष तारा चंद भाटिया ने कहा "गागल में पुलिस चौकी को गुंडा तत्वों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से खोला गया है लेकिन यहां उल्टा गुंडा तत्वों को संरक्षण मिल रहा है. यहां गुंडे शराब और अन्य नशे कर गुंडागर्दी दिखाते हैं. एसपी मंडी से पुलिस चौकी के स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावा मारपीट के मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की मांग की गई है."

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया "पुलिस चौकी गागल की लापरवाही को लेकर जांच की जाएगी, इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." शिकायत करने आए लोगों को एसपी ने आश्वस्त करने हुए कहा कि मैं खुद इस मामले में संज्ञान लूंगी.

ये भी पढ़ें:प्रेमी की खुदकुशी के बाद 20 साल की लड़की ने भी दी जान, शिमला के जंगलों में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details