लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अलग-अलग वितरण खंडों में एरियल बंच कंडक्टर लगाने का ठेका अलग-अलग कंपनियों को दिया है. इन कंपनियों ने घटिया क्वालिटी के एरियल बंच कंडक्टर लगाए. इसी का यह नतीजा रहा कि इस बार गर्मी में पहले की तुलना में ज्यादा केबल जली और इस बार सबसे ज्यादा बिजली संकट का भी सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ा. मानक के अनुसार, कंपनियों ने केबल ही नहीं लगाई. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में ज्यादा केबल जलने की जब तकनीकी टीम ने जांच की तो सामने आया कि बेहद घटिया क्वालिटी की केबल कंपनियों ने लगाई थी. अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भी जो कंपनी केबल लगाई जा रही है, जांच में उसकी भी कमी पाई गई है. अब मध्यांचल प्रबंधन इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी कर रहा है.
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) जिसके अंतर्गत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत पीलीभीत में एलटी एरियल बंच कंडक्टर की विभिन्न क्षमता की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत सामने आई. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से एक जांच समिति गठित कर फर्म के प्रतिनिधि व क्वालिटी कंट्रोल को चेक करने के लिए रखे गए थर्ड पार्टी सदस्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में सात कंपनियों के सैंपल चेक कराए गए. चार फर्मों के सैंपल विभाग की तरफ से स्वीकृत जीटीपी के अनुसार गुणवत्ता के मानक पर सही नहीं पाए गए. इसके बाद बिजली कंपनियों में हड़कंप मच गया. तीन स्तरीय क्वालिटी कंट्रोल की व्यवस्था होने के बावजूद घटिया क्वालिटी के एरियल बच कंडक्टर क्यों लगाए गए, इसकी मॉनिटरिंग के लिए करोड़ों रुपए की थर्ड पार्टी एजेंसी लगाई गई. चार एलटी केबल कंपनियों की घटिया क्वालिटी की रिपोर्ट आने के बाद मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसी बीच उपभोक्ता परिषद ने इस पर बड़ा खुलासा कर दिया.