नोएडा :एल्विस यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगाने वाले वादी गौरव गुप्ता और मामले के गवाह बने उनके भाई सौरभ गुप्ता ने जान का खतरा बताया है. इस मामले में दोनों ने नोएडा पुलिस से सोमवार को शिकायत की है. इस संबंध में वादी ने नोएडा पुलिस को वाट्सएप पर शिकायत भेज कार्रवाई की मांग की है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि वादी और उसके भाई के घर की रेकी कराई जा रही है. दोनों के वाहनों का अज्ञात युवकों द्वारा पीछा किया जा रहा है. आरोप है कि एल्विश और उसके सहयोगी उन्हें सड़क हादसे में मरवा सकते हैं या झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं. वहीं, सौरभ गुप्ता ने शिकायत में बताया कि वह नोएडा में एल्विश के खिलाफ दर्ज मुकदमे के गवाह हैं. उसने बताया कि उसके पास कुछ ऐसे साक्ष्य हैं, जिससे साबित होता है कि उनकी जान को बराबर खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :जेल से छूटने के 22 दिन बाद एल्विश यादव ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, फैंस को दिखाई झलक
उन्होंने सभी साक्ष्य जल्द नोएडा पुलिस को सौंपने की बात कही है. उनका आरोप है कि ये सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि दोनों भाई इस मुकदमा से पीछे हट जाएं. हालांकि, दोनों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे और अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे. सौरभ गुप्ता का यह भी कहना है कि जब वे गाजियाबाद पुलिस से इसकी शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि एल्विश के खिलाफ मुकदमा नोएडा में दर्ज है, ऐसे में शिकायत गाजियाबाद में ही करनी होगी.
जबकि, नोएडा पुलिस का कहना होता है कि जब घर गाजियाबाद में है तो मुकदमा भी वहीं दर्ज होगा. नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अगर सौरभ और गौरव गुप्ता मामले की लिखित शिकायत करते हैं तो जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ बीते साल 3 नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीएफए के गौरव गुप्ता ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में नोएडा पुलिस ने मौके पर पांच लोगों को सांप और स्नेक जहर के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में एल्विश और उसके साथियों की भी गिरफ्तारी की. हालांकि अभी सभी आरोपी जेल से बाहर हैं. नोएडा पुलिस ने इस मुकदमे में 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट भी न्यायालय में दाखिल कर रखी है.
ये भी पढ़ें :पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नया खुलासा, सांप और जहर के लिए वर्चुअल नंबर इस्तेमाल करता था एल्विश