रांची: झारखंड में पहले फेज के लिए 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए मतदान होना है. सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक वोटरों को रिझाने में जुटे हैं. एनडीए का दावा है कि इस बार 12 के आंकड़े को पार करते हुए सभी 14 सीटों पर जीत होगी.
वहीं, इंडिया गठबंधन को भरेसा है कि हवा उनके पक्ष में बह रही है. इस बीच बदले राजनीतिक समीकरण की वजह से लोहरदगा की सीट हॉट बन गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत और भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के बीच की जंग को झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा ने त्रिकोणीय बना दिया है. चमरा लिंडा तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि उनका मुकाबला भाजपा से है. इसकी वजह समझने के लिए पूर्व के चुनावों में आए नतीजों को खंगालना होगा.
2019 में भाजपा और कांग्रेस में थी सीधी टक्कर
यहां गौर करने वाली है कि चमरा लिंडा 2019 के चुनाव में नहीं उतरे थे. उन्होंने 2004, 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव लोहरदगा से बतौर निर्दलीय लड़ा था. रही बात 2019 के चुनाव परिणाम की तो चमरा की अनुपस्थिति के बावजूद यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. भाजपा प्रत्याशी रहे सुदर्शन भगत को कुल 3,71,595 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के सुखदेव भगत को 3,61,232 वोट. इस लिहाज से भाजपा के सुदर्शन भगत महज 10,363 वोट के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. शायद यही वजह रही कि भाजपा ने सुदर्शन भगत का टिकट काटकर समीर उरांव को लोहरदगा से मैदान में उतारा है. क्योंकि उरांव जनजाति बहुल इस इलाके में समीर उरांव काफी सक्रिय रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि 2019 के चुनाव में शेष 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी.
लोहरदगा की विस सीटों पर किसका पलड़ा भारी
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा सीटें (मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा) हैं. सभी विधानसभा सीटें इंडिया गठबंधन के पास हैं. मांडर से कांग्रेस की नेहा शिल्पी तिर्की और लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव विधायक हैं. जबकि सिसई से झामुमो के जीगा सुसारन होरो, गुमला से झामुमो के भूषण तिर्की और बिशुनपुर से खुद चमरा लिंडा झामुमो के विधायक हैं. जाहिर है कि इंडिया गठबंधन के प्रभाव वाले क्षेत्र में भाजपा को कई चुनौतियों से गुजरना होगा.
2019 के लोस चुनाव के वक्त एनडीए का था दबदबा
दरअसल, झारखंड में लोकसभा चुनाव के कुछ माह बाद ही विधानसभा का भी चुनाव होता है. लिहाजा, 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त सभी पांच विधानसभा सीटों पर समीकरण कुछ और था. उस वक्त चमरा लिंडा के बिशुनपुर सीट को छोड़कर अन्य चार सीटों पर एनडीए का कब्जा था. मांडर से भाजपा की गंगोत्री कुजूर, सिसई से दिनेश उरांव, गुमला से शिवशंकर उरांव और लोहरदगा सीट पर एनडीए की सहयोगी आजसू के कमल किशोर भगत विधायक थे. एनडीए के चार सीटिंग विधायकों की ताकत के बावजूद सुरदर्शन भगत को जीतने में पसीने छूट गये थे.
2019 के लोस चुनाव में विधानसभावार वोटों का गणित