पटना :20 नवंबर को शिक्षा विभाग बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम करने जा रहा है. सक्षमता-1 के सफल 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक होने का नियुक्ति पत्र दिया जाना है. लेकिन इस कार्यक्रम का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं. शिक्षक संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सभी नियोजित शिक्षक विरोध करेंगे. अपने विरोध कार्यक्रम को सफल करने के लिए नियोजित शिक्षक 19 नवंबर की संध्या को प्रखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च निकालेंगे.
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का विरोध :बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शिक्षक विरोध कर रहे हैं. शिक्षक स्थानांतरण नीति के प्रमंडलीय बाध्यता वाले फैसले से संतुष्ट नहीं है. इसके अलावा विशिष्ट शिक्षक होने पर नियोजित शिक्षकों को वर्षों के सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिल रहा है.
''ऐसे में यह शिक्षक जो वर्षों से कार्यरत हैं वह बीपीएससी पहले और दूसरे चरण के शिक्षकों से जूनियर हो जाएंगे, यह वर्षों से कार्यरत शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हैं. इसके विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 28 नवंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहा है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक अपनी नाराजगी प्रकट करेंगे.''-शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ
'वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को चाहिए सेवा निरंतरता का लाभ' :वहीं बिहार शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने बयान जारी कर बताया कि वह लोग नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के बाद उनकी सेवा निरंतर के लाभ से उन्हें वंचित कर दिया जा रहा है.