भरतपुर :दुनिया भर में पक्षी प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना पक्षी अभयारण्य) में दस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यूरोप से कॉमन शेल्डक पक्षी ने वापसी की है. यह दुर्लभ और आकर्षक पक्षी करीब चार हजार किलोमीटर का सफर तय करके यहां पहुंचा है. इस वर्ष उद्यान में पानी की प्रचुर मात्रा को इस पक्षी की वापसी का मुख्य कारण माना जा रहा है.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक मानस सिंह ने बताया कि घना में दस साल बाद कॉमन शेल्डक पक्षी पहुंचे हैं. ये पक्षी यूरोप से लगभग 4 हजार किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचे हैं. इस बार घना में पानी की पर्याप्त उपलब्धता, विशेष रूप से पांचना बांध से पानी मिलने के कारण, इन पक्षियों का आगमन संभव हुआ है. निदेशक मानस ने कहा कि इस पक्षी का यहां आना इस बात का प्रमाण है कि केवलादेव अभयारण्य प्रवासी पक्षियों के लिए एक आदर्श स्थल है.
इसे भी पढ़ें-केवलादेव में दिखा मांसाहारी पौधा 'यूट्रीकुलेरिया', जानिए कैसे करता है शिकार
जानिए कॉमन शेल्डक के बारे में : कॉमन शेल्डक एक आकर्षक और दुर्लभ प्रवासी पक्षी है. इसका आकार छोटे गर्दन वाले हंस जैसा होता है. इसकी चोंच गुलाबी-लाल, पैर गुलाबी, सिर और गर्दन गहरे हरे रंग के होते हैं. पेट काले रंग का और पंखों पर सफेद, हरे और भूरे रंग की विशेष धारियां होती हैं. उड़ान के दौरान इसके पंखों की सफेदी और हरे-भूरे रंग में चमक दिखती है. इसकी लंबाई 58 से 67 सेंटीमीटर, पंखों का फैलाव 110 से 133 सेंटीमीटर और वजन 850 से 1450 ग्राम होता है. इस पक्षी का जीवनकाल लगभग 19 वर्ष तक होता है. इसका आहार कीड़े, कृमि और छोटी मछलियां होते हैं.