राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समान पात्रता परीक्षा का आगाज, ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के कपड़ों पर चली कैंची - Rajasthan CET EXAM 2024 - RAJASTHAN CET EXAM 2024

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का शुक्रवार को आगाज हुआ. इस पात्रता परीक्षा में कुल चार पारियों में करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 11:29 AM IST

जयपुर.प्रदेश में इस साल की सबसे बड़ी समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का शुक्रवार को आयोजन हुआ. दो दिन होने वाली इस पात्रता परीक्षा में कुल चार पारियों में करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. खास बात ये है कि परीक्षा में नकल और धांधली को देखते हुए त्रिस्तरीय जांच से लेकर परीक्षा कक्ष में बैठाकर हैंड राइटिंग का नमूना लेने तक की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई. साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने ड्रेस कोड की पालना नहीं की उनके कपड़ों पर कैंची चलाई गई. वहीं, सीईटी स्नातक परिक्षा 2024 में शुक्रवार को पहली पारी में 2 लाख 90 हजार 363 यानी 89.06% अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पारी में 2 लाख 90 हाजत 165 यानी 89% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया.

27 और 28 सितंबर को होने वाली समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का शुक्रवार को आगाज हुआ. इस बड़ी पात्रता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए थे. जयपुर में 149 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में करीब 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. यहां सुबह परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू की. परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र के द्वार बंद कर दिए गए. वहीं अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी गई. साथ ही परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्षा तक मॉनिटरिंग के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई.

समान पात्रता परीक्षा का आगाज (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: NEET UG 2024 : पहले से दूसरे राउंड के क्लोजिंग में 5 अंक का आया अंतर, एम्स में महज दो अंक

जयपुर में रथखाना स्कूल में बने परीक्षा केंद्र की केंद्र अधीक्षक सपना जैन ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र, फोटो आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नीले रंग के पारदर्शी बॉल पेन के अलावा किसी भी सामग्री को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं दी गई. इसके साथ ही महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित था. जिसमें हाफ स्लीव की शर्ट, सलवार सूट, हवाई चप्पल या एंकल तक जूते मोजे और बालों में रबर बैंड की ही अनुमति थी. इसके अलावा किसी भी तरह के आभूषण, हेयर पिन, स्कार्फ, ताबीज, लॉकेट पहनने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में छात्रों के दुपट्टे भी हवा गए साथ ही फुल फिल्म से शर्ट और कुर्तों को कैंची से काटा गया और कुछ अभ्यर्थियों ने शर्ट उतार कर परीक्षा दी. इसके अलावा नकल और धांधली को रोकने के लिए बोर्ड के निर्देश पर सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा कक्ष में हैंडराइटिंग का नमूना भी लिया गया.

वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए थे कि यदि वो नकल या अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आगे की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को डिबार किया जाएगा. इसके अलावा यदि परीक्षा केंद्र और यात्रा के दौरान अनुशासनहीनता की तस्वीरें सामने आने के बाद यदि अभ्यर्थी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होता है तो उसकी परीक्षा भी निरस्त की जाएगी.

सीईटी स्नातक परिक्षा 2024 में शुक्रवार को पहली पारी में 2 लाख 90 हजार 363 यानी 89.06% अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पारी में 2 लाख 90 हाजत 165 यानी 89% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि सीईटी में पहले शिफ्ट वाइज पेपर नियत होते थे, जिसमें बदलाव किया गया है. अब कौनसा पेपर किस शिफ्ट में जाएगा, ये पहले से तय नहीं है. अब परीक्षा के ढाई या तीन घंटे पहले ही लॉटरी से डिसाइड करते हैं कि इस पारी में कौनसा पेपर जाएगा. इसे नथिंग फिक्स्ड, फेयर सिस्टम (Nothing fixed, fair system) नाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details