रांचीः पांचवें चरण में झारखंड के चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अब तक इन सीटों पर 14 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन भरा जा चुका है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई तक है. यहां 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
बात यदि गांडेय विधानसभा उपचुनाव की करें तो अब तक 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. छठे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अब तक 12 नामांकन 8 प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल किए गए हैं. गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में इस चरण में चुनाव होने हैं. जिसके लिए 6 मई तक नामांकन पर्चा भरा जाएगा.
71 करोड़ 11 लाख का अवैध सामान अब तक जब्त
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 अप्रैल तक 71 करोड़ 11 लाख के अवैध सामान जब्त किए गए हैं. जिसमें 29 अप्रैल को 1 करोड़ 13 लाख का सामान और कैश शामिल हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने स्वीप के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आयोग का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 29521 मतदान केंद्रों पर पोलिंग अवेयरनेस ग्रुप का गठन हो चुका है. इसके तहत उस मतदान केंद्र के आसपास के 5 से 10 लोगों का समूह बनाया गया है, जो न केवल स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा बल्कि मतदाता सूची में नाम में किसी प्रकार की त्रुटि या उसमें जोड़ने के अलावे बीएलओ को सहयोग करने का काम करेंगे.