कुरुक्षेत्र:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पहले भी कुरुक्षेत्र में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बदमाश सरेआम लोगों को गोलियों से भूनकर चले जाते रहे हैं. ताजा मामला जिले के इस्माइलाबाद गांव में सामने आया है, जहां अनाज मंडी के बाहर कमीशन एजेंट की दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.
ऐसे हुई हत्या : मिली जानकारी के अनुसार, 69 वर्षीय कमीशन एजेंट हर विलास शनिवार शाम इस्माइलाबाद गांव में बनी अनाज मंडी में जा रहा था. जैसे ही वो अनाज मंडी के बाहर पहुंचा, इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से छिपाया हुआ था, उसके पास आए. उनमें से एक बदमाश ने कार में बैठे हुए कमीशन एजेंट हरविलास पर गोलियां चला दी. कमीशन एजेंट को आरोपियों ने तीन गोलियां मार दी. गोली कमीशन एजेंट की छाती और गले में लगी थी. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां से उसको अंबाला रेफर कर दिया गया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई.