कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. बीती 19 अक्टूबर को शाम के समय कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद कस्बे में एक कमीशन एजेंट की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि पुलिस टीम अभी भी जांच में जुटी है.
कमीशन एजेंट पर फायरिंग: पुलिस प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को हरमिलाप सिंह कमीशन एजेंट अनाज मंडी में दुकान से घर जा रहा था. जैसे ही वह अनाज मंडी गेट के पास पहुंचा तो दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एजेंट को चार से पांच गोलियां लगी थी. आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद डॉक्टर ने पीड़ित को अंबाला रेफर कर दिया था. हालांकि बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.