चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड और कोहरे का सिलसिला अभी भी जारी है. मंगलवार को अचानक से हरियाणा के कुछ जिलों में कोहरा देखने को मिला. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. फिलहाल हरियाणा में सुबह और शाम के वक्त ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में कड़ी धूप की वजह से गर्मी का अहसास होता है. मंगलवार (11 फरवरी 2025) को अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला.
हरियाणा का न्यूनतम तापमान: मंगलवार की सुबह अचानक से कई जिलों में कोहरा छाने से ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल सूबे में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 11-02-2025 pic.twitter.com/GDJqE8e6IG
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 11, 2025
ठंड में इजाफा होने से किसानों को फायदा: आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. किसानों के मुताबिक जितनी ठंड बढ़ेगी गेहूं की फसल के लिए उतना ही अच्छा होगा. अभी गेहूं की फसल में बालियां निकल रही हैं. अगर तापमान बढ़ा तो अभी से गेहूं की फसल पकनी शुरू हो जाएगी. अगर ठंड में इजाफा होता है तो गेहूं की ग्रोथ और होगी. ठंड में गेहूं की बालियों में दाना मोटा और बाली लंबी होगी. जिससे पैदावार ज्यादा होने के आसार हैं.
कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम: हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. जिससे ठंड का असर कम हो सकता है. दिन बीतने के साथ-साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल हरियाणा के दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ गया है.