उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस ने बचाई युवक की जान, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने जा रहा था - COMMENDABLE WORK OF AGRA POLICE

Commendable Work of Agra Police : इंस्टाग्राम पर वीडियो देख पुलिस ने लिया एक्शन. अस्पताल पहुंचाया.

कानपुर में युवक ने की सुसाइड की कोशिश.
कानपुर में युवक ने की सुसाइड की कोशिश. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 2:14 PM IST

आगरा :आगरा पुलिस की सतर्कता और तत्परता से सुसाइड करने का प्रयास कर रहे एक युवक की जान बच गई. युवक ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. लोकेशन ट्रेस कर उसके घर पहुंची. यहां दरवाजा तोड़कर युवक को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है.

मामला शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस आयुक्त की मीडिया सेल से ट्रांस यमुना पुलिस को जानकारी मिली कि सीतानगर निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की कोशिश का लाइव वीडियो पोस्ट किया है. युवक की इंस्टाग्राम आईडी की लोकेशन से बीट पुलिस अधिकारी दुर्गा प्रसाद और मनोज सीतानगर पहुंचे. इसके बाद घर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर कमरे में पहुंचे. वहां युवक मौजूद था. पुलिककर्मियों ने उसे संभाल लिया. तत्काल उसे उल्टी करवा दी. इसके बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया.

ट्रांस यमुना थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि युवक का उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था. वह अवसाद में है. वह अपने घर पर अकेला था. पूछताछ में बताया कि प्रेमिका की याद आ रही है, मगर ब्रेकअप की वह से उससे बात नहीं हो पा रही थी. इसलिए आत्मघाती कदम उठाया. फिलहाल युवक के परिजनों को बुला लिया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें : सट्टा और ऑनलाइन गेम में गंवाए लाखों रुपये, पिता ने डांटा तो दे दी जान

यह भी पढ़ें : पत्नी गई मायके तो वियोग में लाइव वीडियो बनाते हुए फंदे पर लटका पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details