शहडोल: अगर आप भी अपने घर में सब्जियां लगाने के शौकीन हैं और नए-नए प्रयोग करते रहते हैं, यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है. इस खबर में हम आपको वह सब कुछ बताने वाले हैं जो कलरफुल गोभी लगाने में सहायक होगी. जैसे बीज कहां से मिल सकता है? कैसे इसकी खेती करें, कैसे इसे घर पर आसानी से लगाएं, साथ ही उस दौरान क्या कुछ करना होता है? इसके अलावा ये कलरफुल गोभियां हमारी सेहत के लिए क्यों लाभकारी हैं जानते हैं पूरी जानकारी.
कलरफुल गोभियों से रंगीन करें बगिया
बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल रहा है, आजकल तरह-तरह की चीजें देखने को मिल रही हैं. लोग खेती किसानी में भी नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. फिर चाहे वो घर में छोटी सी बगिया लगाकर करें या फिर एक गमले में. आजकल आप देखते होंगे काला गेहूं, नीला गेहूं, काला टमाटर, काला चावल, और कलरफुल गोभियां भी आने लग गई हैं. आजकल पीले, लाल, हरे और हर कलर और वेराइटी की गोभियां आपको देखने को मिल जाएंगी. इसको लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह बताते हैं कि ये बायो फोर्टिफाइड गोभियां होती हैं. और इसे आसानी से कोई भी अपने घर पर लगा सकता है.
- आदिवासियों का हाथी ताकत फुहाड़ियां, करंजड़ा, किंकोडा चख के देखें, भूल जाएंगे सब्जियों का स्वाद
- ये जंगली सब्जी बना सकती है लखपति, बाजार में पड़ोरा की हाई डिमांड, पोषक तत्वों से भी भरपूर
कैसे लगाएं कलरफुल गोभियां ?
अगर आप अपनी बगिया या खेतों में कलरफुल गोभियां लगाना चाहते हैं, तो आपको वही प्रक्रिया अपनाना पड़ेगा जो लोकल सफेद कलर की गोभियां लगाते समय अपनाते हैं. इसके लिए अलग से कुछ भी नहीं करना होगा. इसे आप आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आप पहले अच्छे बीज का प्रबंध करें, फिर उसकी नर्सरी तैयार करें. फिर जब नर्सरी 20 से 25 दिन के लगभग हो जाए, पौधा थोड़ा ठीक-ठाक हो जाए, तो उसे ट्रांसप्लांट कर दें. उसमें बढ़िया उर्वरक आदि डालते रहें. जैसे सफेद गोभी तैयार होती है, ठीक उसी तरह से ये कलरफुल गोभियां भी तैयार हो जाएंगी.