दुमका: पूरे एक महीने तक चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला का विधिवत आज समापन हो गया. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एक समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि आप लोगों की सेवा भावना से प्रभावित हूं. आप लोगों को बाबा सदा खुश रखें. साथ ही मेला ड्यूटी में आए सभी अधिकारियों और कार्मिकों को हृदय से धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि इस बार मेले में जो कुछ कमी हुई, अगले साल हम उसमें सुधार जरूर करेंगे. बासुकीनाथ धाम के मयूराक्षी कला मंच में समापन समारोह आयोजित कर मेला के दौरान ड्यूटी करने वाले सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को श्रावणी मेला में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बुके देकर बधाई दी.