जोधपुर: दो दिन पहले सेवा से सेवानिवृत हुए लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने शुक्रवार को पेड़ लगाने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 300 किलोमीटर लंबी पैदल जन जागृति यात्रा शुरू कर दी है. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर से शुरू हुई यह यात्रा रेगिस्तानी इलाकों से गुजरेगी. चौदह दिन की इस यात्रा में 11 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा निर्जन क्षेत्रों में एक लाख सीड बॉल भी डाली जाएगी.
यात्रा को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी खुमाराम सहित कई विशिष्ठ लोग मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने इस यात्रा की घोषणा की थी. हालांकि, इसकी तैयारी उन्होंने पहले ही कर रखी थी. इस यात्रा को पूरी करने के बाद ही वे अपने गांव आगोलाई जाएंगे.