चंदौलीः जिले में पुलिस वाहन और पिकअप की टक्कर में चार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर, वाराणसी भेजा गाय है. वहीं, पिकअप लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बताया जा रहा कि बीती देर रात करीब 2 बजे सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया पर एस्कार्ट वैन व पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गए जबकि पुलिस के 4 जवान जख्मी हो गए. हादसे में घायल पुलिस वालों को पहले सकलडीहा पीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के के बाद बेहतर इलाज के लिए लिए हायर सेंटर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है.
फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा कि एस्कार्ट टीम मऊ जनपद की है जो वाराणसी जा रही थी. वहीं पिकप सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैं. दुर्घटना के बाद वे सभी फरार हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों में जय शंकर यादव (38 वर्ष), श्रवण कुमार (40 वर्ष), पप्पू कुमार (25 वर्ष), अभय राज यादव (28 वर्ष) है. सभी पुलिसकर्मी मऊ पुलिस लाइन में तैनात है. इस बाबत एडीशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया की सड़क हादसे में 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए है जिनका ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है. पिकअप ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पीला गमछा पहनने पर पुलिस अभद्रता: ओपी राजभर के पहचानने से इनकार पर जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, कहा-मुझे नहीं जानते तो कार्यकर्ताओं को क्या पहचानेंगे
ये भी पढ़ेंः एक ही थाने में तैनात महिला सिपाही से साथी पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी