हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गम में बदली खुशियां: नूंह में मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैंटर से टकराई कार, शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत - ROAD ACCIDENT IN NUH

नूंह में सड़क हादसे ने एक परिवार की तमाम खुशियां छीन डाली. दूल्हे के भाई की मौत हो गई, जिसकी 25 फरवरी को शादी थी.

Road Accident In Nuh
सड़क हादसे में एक की मौत 2 घायल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 10:49 PM IST

नूंह:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह जिले में बसई खानजादा गांव के नजदीक अर्टिगा गाड़ी कैंटर से टकरा गई. टक्कर में अर्टिगा गाड़ी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे. अर्टिगा गाड़ी में सवार लोग सोहना से जयपुर बारात में जा रहे थे. सड़क हादसे में मरने वाला युवक इरफान दूल्हे का छोटा भाई है, जिसकी शादी भी 25 फरवरी को होनी थी. शादी से एक दिन पहले ही ये दुखद हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक साथ दो परिवारों में शादी की खुशियां, गम में बदल गई.

पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा:पुलिस सड़क हादसे की छानबीन कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि परिवार के सदस्य अर्टिगा गाड़ी में बैठ कर शाहरुख की शादी के लिए मुंबई हाईवे से जयपुर बारात में जा रहे थे. मृत युवक की पहचान सोहना जिले के पठानवाड़ा के वार्ड 16 का निवासी नासिर खान के पुत्र इरफान खान के रूप में हुई है.

सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की मौत (Etv Bharat)

25 फरवरी को इरफान की होनी थी शादी: मृतक इरफान के परिजनों ने बताया कि वह अपने बड़े भाई की बारात में जा रहा था. उनके बड़े भाई की 24 फरवरी की शादी थी और मंगलवार 25 फरवरी को मरने वाले इरफान की भी शादी थी. इस हादसे से सभी खुशियों मातम में बदल गई. इस दुर्घटना से दो परिवारों में गम का माहौल है. वहीं इस मामले को लेकर विजय सिंह जांच अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कैसे हुआ हादसा:कार में सवार एक घायल ने बताया कि गाड़ी जैसे ही फिरोजपुर झिरका के बसई खानजादा गांव के पास पहुंची तो आगे चल रहे टाटा कैंटर चालक ने अचानक से हमारी गाड़ी की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद हमारी गाड़ी टाटा कैंटर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में बैठे सभी लोग घायल हो गए. हादसे के बाद गाड़ी सवार ने मौके पर एम्बुलेंस को बुलाया. ज्यादा चोट लगने के कारण इरफान को इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने इरफान को मृत घोषित कर दिया. वहीं कार में सवार अरसद और पुष्पेन्दर शौकीन को भी गंभीर चोटें लगी है. टाटा कैंटर का चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में ममता शर्मसार, बैग में मिली मृत नवजात बच्ची, अस्पताल पहुंचाने वाली महिला बोली- जिंदा बच जाती तो मैं उसे अपनाती - NEWBORN BABY FOUND IN BAG

ABOUT THE AUTHOR

...view details