राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर टीना डाबी ने की पल्स पोलिया अभियान की शुरूआत, सवा 2 लाख बच्चे गटकेंगे खुराक - जिला कलेक्टर टीना डाबी

कलेक्टर टीना डाबी ने नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज किया.

पल्स पोलिया अभियान
पल्स पोलिया अभियान (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 11:09 AM IST

बाड़मेर. जिले में रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र पर नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का आगाज किया. इस दौरान भाजपा युवा नेता दीपक कड़वासरा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मित्तल , अस्पताल अधीक्षक डॉ बी.एल मंसूरिया , आरसीएचओ डॉ बी.एस. गहलोत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक की उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक वंचित नहीं रहे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरु किया गया. इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर ने जिलास्तर पर नौनिहालों को दवा पिलाकर की. उन्होंने बताया कि पहले दिन बूथ पर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, वहीं आगामी दो दिन सोमवार व मंगलवार को टीमें घर-घर जाकर वंचित बच्चों को दवा पिलाएंगी. मितल ने बताया कि जिले में पोलियो दवा पिलाए जाने वाले पांच वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या करीब सवा दो लाख, जिन्हें शत प्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पोलियो बूथ बनाने के साथ ही विभिन्न टीमों का गठन किया गया है.

तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

पढ़ें: मरु उड़ान अभियान: महिलाओं ने कहा, 'पहली बार किसी कलेक्टर ने हमारे बीच आकर सुनी समस्याएं'

डॉ. मित्तल ने बताया कि भारत पल्स पोलियो से मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के पोलियो मुक्त नहीं होने की वजह से आज भी देश मे समय- समय पर पोलियो अभियान चलाया जा रहा है ताकि पोलियो के खतरे से बचा जा सके. इस दौरान भाजपा युवा नेता दीपक कड़वासरा ने आमजन अपील करते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को दो बूंद जिंदगी यानी प्लस पोलियो की दवा जरूर पिलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details