जयपुर.कलेक्टर की कार को शुक्रवार दोपहर में ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई. गनीमत रही कि हादसे में कलेक्टर और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए. दूदू पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और टक्कर मारने वाले ट्रेलर को थाना परिसर में खड़ा करवाया है.
हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे दूदू पुलिया के पास हुआ. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अपनी कार से दूदू आ रहे थे. कार ड्राइवर कमलेश वर्मा चला रहे थे. दूदू पुलिया से पहले कार को सर्विस लेन में लेते समय पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बेकाबू कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे टोलकर्मी, देखें Video - Accident At Alwar Toll Plaza
दूसरी कार से कलेक्टर को रवाना किया गया :एक्सीडेंट की सूचना पर दूदू एडीएम, एसडीएम और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. तुरंत दूसरी कार मंगवाकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को रवाना किया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रेलर को दूदू थाना परिसर में खड़ा करवाया है. पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर नारायण को भी पूछताछ के लिए राउंडअप किया है. कलेक्टर ने बताया कि "हादसे में मुझे कुछ नहीं हुआ, मैं ठीक हूं. मीटिंग ले रहा हूं." बता दें कि प्रकाश राजपुरोहित के पास जयपुर ग्रामीण के साथ दूदू जिले का भी अतिरिक्त चार्ज है.