चंडीगढ़:इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. चंडीगढ़-पंचकूला समेत पंजाब में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. अभी कुछ दिन और ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4-5 दिनों के दौरान अति घना कोहरा और शीतलहर रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग द्वारा संबंधित इलाकों में स्थिति को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठिठुरन: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान घने कोहरे की स्थिति देखी गई है. आगामी दिनों में और ज्यादा धुंध की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान विजिबिलिटी भी 50 मीटर से कम रहेगी. हरियाणा के करनाल, सिरसा, अंबाला कुछ ऐसे प्रभावित एरिया है जहां स्थिति गंभीर देखी गई है. वहीं, हरियाणा-चंडीगढ़ व पंजाब में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बदलाव होगा. हरियाणा और पंजाब में 24 जनवरी को कई स्थानों पर धुंध के साथ शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा. जबकि 25, 26 और 27 जनवरी को हरियाणा के कुछ इलाकों में ही शीतलहर की संभावना है.
हरियाणा में रेड अलर्ट:मौसम विभाग द्वारा संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर वेस्टर्न हिमालय रीजन से होते हुए मैदानी इलाकों पर देखा जा रहा है. जिसके चलते 25 से लेकर 27 जनवरी तक हरियाणा-पंजाब व चंडीगढ़ में अति घने कोहरे का प्रभाव देखा जाएगा. मौसम विभाग द्वारा संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, आने वाले 48 घंटे के लिए हरियाणा और पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा की सभी इलाके आने वाले दो दिनों में प्रभावित रहेंगे.
हरियाणा में नहीं मिलेगी ठंड से राहत अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट:धुंध के कारण अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. देरी से चल रही गाड़ियों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेट चल रही ट्रेनों में नई दिल्ली से कालका जाने वाली शताब्दी 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. हावड़ा से कालका नेताजी एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से चल रही है. संबलपुर से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से चल रही है. कटिहार से अमृतसर ट्रेन 6 घंटे देरी से चल रही है. डॉ. अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है. साबरमती से दौलतपुर चौक जाने वाली ट्रेन 1 घंटे देरी से चल रही है. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली जाने के लिए श्री शक्ति एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चल रही है. गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है.
अंबाला में फिर छाया घना कोहरा: हरियाणा के कई जिलों के साथ-साथ अंबाला में भी कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है. सूरज न निकलने, लगातार कोहरा पड़ने और पश्चिम से चलने वाली सर्द हवाओं के कारण ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. अंबाला में भी तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिन का तापमान 13 डिग्री से नीचे चला गया है तो वहीं रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. लगातार पड़ रही ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कड़ाके की ठंड में नहर ओवरफ्लो होने से कॉलोनी जलमग्न: नूंह में 2 वर्ष पहले बनी उमरा माइनर से ओवरफ्लो होकर पानी रात के समय उमरा गांव के पास बनी समी खां कालोनी में पानी भर गया. जिससे पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि माइनर के ऊपर से पानी निकलने के चलते कॉलोनी जलमग्न हो गई है. पूरी कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में लगभग 50 घर की आबादी है, जो पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सर्दी में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी परेशानी हो रही है लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं आया है. कड़ाके की सर्दी में लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि माइनर से निकलने वाले पानी को बंद किया जाए और बस्ती से पानी निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में 28 जनवरी तक रहेगी सर्दी की छुट्टी, शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश