Mp Coldwave Alert : पहाड़ों पर बर्फबारी और कई मौसमी पैटर्न के चलते मध्यप्रदेश में शीतलहर शुरू हो गई है. गुरुवार सुबह प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे या उसके आसपास आ गया. एक्यू वेदर के मुताबिक जबलपुर में गुरुवार सुबह पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया तो वहीं उज्जैन में अल सुबह 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार मंडला में 9, राजधानी भोपाल में 10, ग्वालियर में 10 और इंदौर में 11 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर गया. गौरतलब है कि गुरुवार रात से हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में फिर बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.
एमपी में पचमढ़ी सबसे ठंडा
पिछले दो तीन दिनों से मध्यप्रदेश में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. बात करें पचमढ़ी हिल स्टेशन की तो गुरुवार सुबह 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पचमढ़ी एक बार फिर मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा रहा. पचमढ़ी के इस सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए यहां जमकर पर्यटक भी आने लगे हैं और अब नए साल की शुरुआत तक यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर?
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में शीतलहर का कारण उत्तर से आ रही हवाएं, पहाड़ों पर बर्फबारी और राजस्थान में बना चक्रवात है, जिसके कारण सर्द हवाएं मध्य प्रदेश तक पहुंच रही हैं. वहीं आने वाले 2-3 दिनों हवा के साथ नमी आने के कारण कोहरा और धुंध भी छाएगा. वहीं कुछ दिन बादल छाने से न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है.