झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की ओर बढ़ रही हैं उत्तर-पश्चिमी हवाएं, घने कोहरे का अलर्ट, नए साल के साथ शुरू होगी शीतलहर! - JHARKHAND WEATHER UPDATE

नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

cold-wave-alert-with-dense-fog-for-three-days-in-many-districts-of-jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 7:46 AM IST

रांची: झारखंड में एक बार फिर उत्तरी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से ठंड बढ़ने वाली है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने ताजा मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम निदेशक के अनुसार अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इससे लोगों को बढ़ती ठंड महसूस होगी. सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी और इसके बाद आसमान साफ होते ही शीतलहर हवाएं चलेंगी.

जानकारी देते मौसम केंद्र के निदेशक (ETV BHARAT)

सामान्य से ऊपर रहा न्यूनतम तापमान

मौसम केंद्र, रांची के निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि देश के उत्तरी हिस्सों में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 और 29 दिसंबर को आसमान में बने बादल के चलते राज्य के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 04 से 07 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया गया. अब बादल छंटने से आसमान साफ रहेगी, जिसकी वजह से उत्तरी पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं झारखंड की ओर बढ़ रही है. इस दौरान अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी, जो सामान्य न्यूनतम तापमान के आसपास पहुंच जाएगा.

पिछले 24 घंटें में शुष्क रहा झारखंड का मौसम

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्यभर में मौसम शुष्क रहा है. इस दौरान राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार जिले के नेतरहाट में 11.7℃ रिकॉर्ड हुआ है. रांची का न्यूनतम तापमान 14.9℃, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 16.6℃, डाल्टनगंज का न्यूनतम तापमान 15.4℃, बोकारो का न्यूनतम तापमान 15.5℃,चाईबासा का न्यूनतम तापमान 16.5℃ और गोड्डा का न्यूनतम तापमान 15.2℃ रिकॉर्ड किया गया.

उत्तरी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत हल्के से मध्यम कोहरे के साथ हो सकती है. 31 दिसंबर को उत्तरी हिस्से के कई जिलों में घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड के इन जिलों में दो दिनों तक बारिश की संभावना, 30 दिसंबर से तापमान में गिरावट के साथ शुरू होगी कड़ाके की ठंड

ये भी पढ़ें:साल के अंत में ठंड के साथ बरसेंगे बादल भी, जानिए झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details