रांची: झारखंड में एक बार फिर उत्तरी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से ठंड बढ़ने वाली है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने ताजा मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम निदेशक के अनुसार अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इससे लोगों को बढ़ती ठंड महसूस होगी. सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी और इसके बाद आसमान साफ होते ही शीतलहर हवाएं चलेंगी.
सामान्य से ऊपर रहा न्यूनतम तापमान
मौसम केंद्र, रांची के निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि देश के उत्तरी हिस्सों में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 और 29 दिसंबर को आसमान में बने बादल के चलते राज्य के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 04 से 07 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया गया. अब बादल छंटने से आसमान साफ रहेगी, जिसकी वजह से उत्तरी पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं झारखंड की ओर बढ़ रही है. इस दौरान अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी, जो सामान्य न्यूनतम तापमान के आसपास पहुंच जाएगा.
पिछले 24 घंटें में शुष्क रहा झारखंड का मौसम