मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:एमसीबी जिले में एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है. गुरुवार रात को तापमान 7.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले मंगलवार का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया था. पहाड़ों से मैदानी इलाकों में आ रही सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. तापमान में गिरावट के साथ साथ धुंध भी गहराती जा रही है.
शीत लहर से बढ़ी ठंड:पिछले तीन दिन से दिन व रात के तापमान में निरंतर गिरावट आ रही है. खासकर रात का तापमान जमाव बिंदु की ओर बढ़ने लगा है. तापमान में गिरावट के साथ साथ धुंध भी गहराने लगी है. सुबह काफी देर कोहरे के बाद धूप खिल रही है लेकिन शीत लहर की वजह से धूप में भी अच्छी खासी ठंड का अहसास हो रहा है. बताया जा रहा है कि आज रात न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.