जमुई: बिहार के जमुई में कल से ही रुक-रुककर तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपातहो रहा है. आसमान में घनघोर काले बादल छाए हुए हैं. ठंड से बचने के लिए लोगों को वापस से गर्म कपड़े निकालने पड़े, ऐसी स्थिति बन गई है कि वे दिन में भी अलाव जलाकर आग ताप रहे हैं. वहीं मौसम बिगड़ने की वजह से रास्ते पर सन्नाटा पसरा गया, ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे.
अलाव जलाकर आग ताप रहे लोग: लोगों ने बताया कि कल जिस तरह से लगातार बारिश हुई, उससे तापमान काफी कम हो गया है. ठंड बढ़ने से दिनचर्या के कामों में भी परेशानी हो रही है. कपकपाती ठंड से बचने के लिए उन्हें अलाव जलाकर आग का सहारा लेना पड़ रहा है. बारिश और वज्रपात होने के बाद किसानों के चेहरे से खुशियां गायब हो गई है. किसानों की फसल बर्बाद होने से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है.