पटना:बिहार में ठंड के दस्तक देने के साथ ही कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पछुआ हवा की वजह से तापमान में काफी बदलाव आया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिने में यानि 23 नवंबर से ठंड में इजाफा होने वाला है. पछुआ हवाओं के कारण रात और सुबह में ज्यादा ठंड मेहसूस होगी. वहीं बीते बुधवार को बिहार के कई जिलों में कोहरा छाया रहा.
लुढ़कने वाला है न्यूनतम तापमान: प्रदेश में ठंड अपने तेवर दिखाने लगेगी. हालांकि तापमान में अभी कोई खास कमी नहीं आई है, लेकिन उत्तर बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बिहार के कई जिलों में अभी न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. बिहार में दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शीतलहर चलने की संभावना है.
15 जिलों में छाया कुहासा:बता दें कि 15 जिलों में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसमेंदरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, शिवहर, गोपालगंज, सीवान और सीतामढ़ी शामिल है. इनके अलावा राज्य के अन्य जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा व धुंध छाए रहने की संभावना है.