बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शीतलहर, ठाकुरबाड़ी में भगवान को ओढ़ाया गया कंबल - GOD COVERED WITH BLANKET

मसौढ़ी के श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान को गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं. यहां कभी बोरसी से भगवान को दी जाती थी गर्माहट.

Warm Clothes for God
भगवान को गर्म कपड़े पहनाए गए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 11:41 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 12:01 PM IST

पटना: बिहार में अचानक मौसम ने करवट ली है. यहां कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दूसरी और इस मौसम में भगवान भी ठंड से नहीं बचे हैं. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और मां दुर्गा को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं, इसके अलावा नया कंबल भी ओढ़ाया गया है.

भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े:श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि इस ठिठुरन भरी ठंड में हर आदमी परेशान है. जिस तरह से भगवान की प्रतिमा को उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया है, उन्हें भगवान का पूरा खयाल रखने की जरूरत है. ठंड में भगवान पर भी असर हो रहा होगा, तो ऐसे में उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर कंबल ओढ़ाया गया है.

भगवान को ओढ़ाई गई रजाई (ETV Bharat)

बोरसी जलाकर होता था ठंड से बचाव: पुजारी ने कहा कि भगवान को इस ठंड से बचाने की कवायद की जा रही है. सिर्फ आज ही नहीं आज से 30 साल पहले से यह परंपरा चली आ रही है. उनके पिता दामोदर पांडे बोरसी जलाकर भगवान श्रीराम को गर्माहट देते थे. बहरहाल श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान श्री राम उनके और परिजनों को गर्म कपड़े पहना कर ठंड से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है.

भगवान को गर्म कपड़े पहनाए गए (ETV Bharat)

"श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर में हर साल की तरह, इस बार भी ठंड के मौसम में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी और मां दुर्गे को गर्म कपड़े और कंबल दिए गए हैं. ठंड से बचाव के लिए ऐसा किया गया है."-गोपाल पांडे, मुख्य पुजारी, श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर

पढ़ें-बिहार में कंपकंपाती ठंड से फिलहाल राहत नहीं, आज भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड - BIHAR WEATHER UPDATE

Last Updated : Jan 3, 2025, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details